भोपाल (नवदुनिया रिपोर्टर)। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2021 का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी द्वारा मप्र के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के दस पुरस्कारों के लिए कलाकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं। प्रत्येक विजेता को 51 हजार रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी। इच्छुक आवेदकों को कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 20 हजार रुपये नगद जमा करना होगा। प्रदर्शनी के लिए 25 से लेकर 50 साल तक उम्र के कलाकारों की तीन कलाकृतियां मान्य की जाएंगी। कलाकारों की मौलिक कलाकृतियां जो जनवरी 2019 के बाद सृजित की गई हों, मान्य की जाएंगी। कला प्रदर्शनी की विवरिणका शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर, धार, खंडवा, इंदौर, ग्वालियर, कालिदास अकादमी उज्जैन, कलावीथिका ग्वालियर, राजा मानसिंह तोमर महाविद्यालय कला विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। कलाकृतियां उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, रवींद्र नाथ ठाकुर मार्ग,बाणगंगा चौहारा भोपाल एवं ललित कला अकादमी ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर में पांच फरवरी शाम पांच बजे तक जमा की जा सकती हैं। इसके बाद मिलने वाली कलाकृतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी अकादमी की बेवसाइट और फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।
मप्र के कलाकारों के लिए बहुत बड़ा पुरस्कार है। रूपंकर पुरस्कार के लिए हर वर्ष 250 से 500 कलाकार आवेदन करते हैं। इस अवॉर्ड की खास बात यह है कि इसके लिए कला के किसी भी क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति आवेदन कर सकता है। यह जरूरी नहीं है कि वह कलाकार किसी कॉलेज या संस्था से जुड़ा हो। वह स्वतंत्र कलाकार भी हो सकता है। आवेदन के बाद सभी कलाकारों की कलाकृतियां भोपाल में अकादमी के सदस्यों द्वारा देखी जाती हैं। उसके बाद पुरस्कार की घोषणा होती है। पुरस्कार के लिए गत वर्ष बुलाए गए आवेदन में मप्र के बाहर के कलाकारों की प्रविष्टियां लेने के आरोप भी ग्वालियर और भोपाल के चित्रकारों ने लगाए थे। तब अकादमी के निदेशक अखिलेश थे। हालांकि सरकार बदलने के बाद उन्होंने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।