शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा
घटना के वक्त डॉक्टर नशे की हालत में था। उसने परदा लगाने का पाइप ड्राइवर के सिर पर दे मारा। इससे ड्राइवर के सिर में चोट आई। इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
By Anand dubey
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 12:45:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 12:45:27 PM (IST)
रॉड से किया प्रहार (प्रतीकात्मक चित्र) HighLights
- बैरागढ़ सिविल अस्पताल परिसर में रहता है डॉक्टर।
- ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।
- अस्पताल में हंगामे के बाद निलंबित चल रहा डॉक्टर।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के चिकित्सक प्रवीण ठाकुर के कहने पर शराब नहीं लाना उनके वाहन चालक के लिए मंहगा साबित हुआ। डॉक्टर ने परदा लगाने के पाइप से चालक का सिर फोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने असंज्ञेय अपराध मानते हुए इस मामले में एनसीआर काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।
डॉक्टर का वाहन चलाता है फरियादी
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक सिग्नेचर सिटी कटारा हिल्स निवासी 25 वर्षीय रंजीत पुत्र विजय भदौरिया ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि वह बैरागढ़ सिविल अस्पताल कैंपस में रहने वाले डॉ. प्रवीण ठाकुर का वाहन चलाता है। बुधवार शाम साढ़े छह बजे वह डॉ. ठाकुर और उनकी पत्नी को साकेत नगर से लेकर बैरागढ़ स्थित उनके घर पहुंचा था। उस समय डॉ. ठाकुर नशे की हालत में थे। गाड़ी से उतरने के बाद डॉ. ठाकुर ने उससे दुकान से शराब लेकर आने को बोला, तो उसने मना कर दिया।
सिर पर मारा पाइप
फरियादी ड्राइवर का आरोप है कि इंकार की बात सुन डॉक्टर आपा खो बैठे और उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसी बीच डॉक्टर ने परदा टांगने के लोहे के पाइप से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे उसके सिर से खून निकलने लगा। ड्राइवर रंजीत की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ड्यूटी पर भी किया था हंगामा
बता दें कि आरोपित डॉक्टर द्वारा दूसरों से दुर्व्यवहार करने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले वह बैरागढ़ सिविल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में हंगामा कर चुके हैं। विगत मई में डॉ. ठाकुर ने सिविल अस्पताल में एक बंदी का मेडिकल कराने पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की थी।
जब इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की गई तो डॉ. ठाकुर ने नशे की हालत में उनके साथ भी बहस की। उस घटना का वीडियो भ्इी टरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अभी डॉक्टर का निलंबन समाप्त नहीं हुआ है। फिलहाल डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।