बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान-विज्ञान भवन में हो रही शादी-पार्टियां, मैदान पर फैला कचरा
बरकतउल्ला परिसर में बने ज्ञान-विज्ञान भवन के खुले मैदान को कर्मचारियों को 29 हजार रुपये में और बाहरी लोगों को 70 हजार रुपये में विवाह समारोह या जन्मदिन पार्टी आदि के लिए किराये पर दिया जाता है।
By Anjali rai
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 03:28:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 05:34:46 PM (IST)
बीयू के खेल मैदान पर जन्मदिन पार्टी के बाद फैला कचरा। फोटो -नवदुनिया। HighLights
- बीयू के दीक्षा समारोह जैसे अहम कार्यक्रम बाहरी सभागार में होते हैं।
- ज्ञान-विज्ञान भवन को अकादमिक कार्यक्रमों के लिए किया गया था तैयार।
- प्रबंधन का तर्क, निर्माण कार्य की वजह से भवन में नहीं करते कार्यक्रम।
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। राजधानी में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय(बीयू) में ज्ञान-विज्ञान भवन का निर्माण किया गया था। इसके पीछे उद्देश्य यही था कि विवि के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी,कार्यशाला और दीक्षा समारोह का आयोजन ज्ञान-विज्ञान भवन में किया जा सके।
साथ ही विवि में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के यहां होने वाले समारोह के लिए जगह उपलब्ध हो सके, लेकिन विवि प्रबंधन इस उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहा है। आलम यह है कि विवि के दीक्षा समारोह से लेकर अन्य कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर या अन्य किसी सभागृह में किए जाते हैं।
इसकी वजह से ऐसे कार्यक्रमों में लाखों रुपये खर्च होते हैं। वहीं, बीयू के ज्ञान-विज्ञान भवन की बाहरी लोगों को विवाह समारोह और जन्मदिन की पार्टी के लिए बुकिंग की जाती है। इस कारण विवि परिसर में आए दिन गंदगी का अंबार लग जाता है।
बता दें, कि दो दिन पहले ज्ञान-विज्ञान भवन के खुले जगह पर जन्मदिन की पार्टी हुई थी। मगर, अब तक वहां कचरा फैला हुआ है। इसके लिए नगर निगम विवि प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया है।
वहीं, विवि के अधिकारियों का कहना है कि ज्ञान-विज्ञान भवन में निर्माण कार्य जारी है। इस कारण वहां विवि का कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया जाता है।
ज्ञान-विज्ञान भवन में निर्माण कार्य जारी है। इस कारण वहां विवि का कोई भी समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है। - आईके मंसूरी, कुलसचिव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल
सुरक्षा निधि जमा होती है
विवि प्रबंधन का कहना है कि ज्ञान-विज्ञान भवन के रख-रखाव के लिए किराये पर दिया जाता है। इसके लिए आयोजक से सुरक्षा निधि 15 हजार रुपये ली जाती है और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी उनकी ही होती है।
विवि के कर्मचारियों को रियायती दरों पर देते हैं
ज्ञान-विज्ञान के अंदर के हॉल को एकेडमिक कार्य के लिए दिया जाता है। इसके लिए करीब 90 हजार रुपये शुल्क लिया जाता है और सुरक्षा निधि के तौर पर 15 हजार रुपये जमा कराए जाते हैं।
साथ ही ज्ञान-विज्ञान भवन के खुले मैदान को कर्मचारियों को 29 हजार रुपये में और बाहरी लोगों को 70 हजार रुपये में विवाह समारोह के लिए दिया जाता है।