Vande Bharat Train in MP: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे, पूरा स्टेशन परिसर भारत माता की जय और हर घर मोदी, घर-घर मोदी के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री सीधे प्लेटफार्म क्रमांक एक पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन तक पहुंचे और ट्रेन का अंदर से निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेन के अंदर सहित प्लेटफार्म एक और दो पर विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रधानमंत्री को देखने की खुशी विद्यार्थियों के साथ-साथ ट्रेन में बैठे, प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में मौजूद हजारों लोगों के चेहरों पर भी देखने को मिल रही थी। प्रधानमंत्री ने जैसे ही ट्रेनों को झंडी दिखाई, पूरा परिसर फिर नारों से गुंजायमान हो गया।
प्रधानमंत्री वंदे भारत की सी. वन बोगी में गए, जहां उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। छात्र ध्रुव शर्मा ने प्रधानमंत्री को अपनी स्वरचित कविता सुनाई। इसके अलावा कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री को हाथों से बनाए चित्र भी भेंट किए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और केबिन क्रू के सदस्यों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री के आने के पहले ट्रेन में बैठे बच्चों ने अंताक्षरी खेली तो कई ने ग्रुप में सेल्फी ली।
प्लेटफार्म एक पर कलाकार रजत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र को रंगोली के रूप में तैयार किया। रंगोली में प्रधानमंत्री के साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस को भी उकेरा गया। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे का प्रतीक चिह्न रख गया है। रंगोली आठ बाई आठ फीट में बनाई गई। रजत ने बताया कि रंगोली को तैयार करने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।
प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सपने के जैसा था। उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखते हुए कहा आगे बढ़ते रहो। मैंने आजादी का अमृत महोत्सव पर कविता लिखी है।- ध्रुव शर्मा, छात्र, आइकानिक स्कूल, भोपाल।
मैंने आत्मनिर्भर भारत पर चित्र तैयार किया, इसमें लोकल फार वोकल को दिखाया। प्रधानमंत्री को भी दिखाया, उनसे मिलना सपने जैसा रहा।
- अनाहित चतुर्वेदी, छात्रा, सागर पब्लिक स्कूल, भोपाल।
मैंने सोचा भी नहीं था कि स्वदेशी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर मुझे यात्रा करने का मौका मिलेगा, लेकिन इससे भी कहीं बढ़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने का भी अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने योगा, मेक इन इंडिया को लेकर प्रश्न किए, जिनके जवाब देकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। हालांकि, इस बात का मलाल है कि उनके साथ सेल्फी लेने का अवसर नहीं मिला।
- इशिका चौहान, छात्रा सागर पब्लिक स्कूल, भोपाल।
प्रधानमंत्री ने पूछा कि मेक इन इंडिया के बारे में जानती हो तो मैंने कहा - हां। इसके बाद उन्होंने कहा - इंस्टाग्राम पर रील बनाती होगी, साथ ही चर्चा के दौरान एक योगासन का फोटो दिखाते हुए पूछा कि यह कौन सा आसन है तो मेरे साथ ही अन्य बच्चों ने बताया कि ताड़ासन है। इस पर उन्होंने कहा कि योग की जानकारी तो सबको है, लेकिन यदि योग करते हैं तो कई बच्चे चश्मे क्यों लगाए हुए हैं? उनके इतना कहते ही सब हंसने लगे।
- प्रथा सिंह, छात्रा, सागर पब्लिक स्कूल, भोपाल