Today in Bhopal: गौहर महल में देखें काटन कलेक्शन मेला, भारत भवन में रंग महिमा समारोह
रविवार 14 मई को भोपाल शहर में कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 14 May 2023 07:32:47 AM (IST)
Updated Date: Sun, 14 May 2023 07:32:47 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। रविवार 14 मई को भी शहर में कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। हालांकि आप यह भी न भूलें कि कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं। लिहाजा, आपको हमारी सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय आप मास्क का उपयोग करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
रंग महिमा समारोह - भारत भवन में चल रहे रंग महिमा समारोह में आज दूसरे दिन सुबह 11 बजे से रंगमंच की समकालीनता और उसके स्वप्न विषय पर लोकेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में वैचारिक सत्र रखा गया है, जिसमें अलोक चटर्जी, शशिप्रभा तिवारी और संगम पांडेय का वक्तव्य होगा। वहीं शाम सात बजे से नाटक 'माई री मैं का से कहूं' का मंचन अजय कुमार के निर्देशन में होगा।
माह का प्रादर्श - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य 'चिकारा' का प्रदर्शन किया जा रहा है। आप इसका अवलोकन सुबह 11 बजे से कर सकते हैं।
पाटरी कला प्रशिक्षण - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा अपने शैक्षणिक कार्यक्रम श्रृंखला करो और सीखो के अंतर्गत 10 मई से विभिन्न कला और शिल्पों पर प्रदर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कड़ी के रूप में राजस्थान के पोखरण क्षेत्र की मृदभांड (पाटरी) कला पर आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संग्रहालय के चरैवेति स्थित सिरेमिक कार्यशाला में किया जा रहा है। कार्यशाला में पारंपरिक टेराकोटा कलाकार लूणाराम अपने सहायक के साथ प्रशिक्षण दे रहे हैं। समय - पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक।
नाट्य प्रशिक्षण - चिल्ड्रंस थिएटर अकादमी एवं अर्घ्य कला समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल प्रतिभागी एवं युवा कलाकारों को नाटक से सम्बन्धित सम्पूर्ण विधियों का प्रशिक्षण पांच जून तक प्रतिदिन दिया जा रहा है। अर्घ्य प्रेक्षागृह गांधी भवन परिसर में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें बाल प्रशिक्षुओं का समय सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक तथा युवा प्रशिक्षुओं का समय शाम 5.30 बजे से रात 8:30 बजे तक रहेगा।
काटन कलेक्शन मेला - मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की ओर से गौहर महल में काटन कलेक्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। 21 मई तक चलने वाले मेले में चंदेरी, वारासिवनी, महेश्वर आदि की सड़ियां, सूट और ज्वेलरी खास है। समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक रहेगा।
चित्र प्रदर्शनी - श्यामला हिल्स पर स्थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार गंगुबाई के चित्रों की प्रदर्शनी सजाई गई है। आप इसका अवलोकन दोपहर 12 बजे से कर सकते हैं।
नाट्य कार्यशाला - अदर थिएटर सोसायटी फार रिसर्च एंड परफार्मिंग आर्ट्स ने शुक्रवार से बैठक द आर्ट हाउस, 10 नंबर मार्केट में दस दिवसीय नाटक की कार्यशाला आयोजित कर रहा है। इस कार्यशाला में 26 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें केरल के मशहूर मार्शल आर्ट कल्लरीपयट्टू का प्रशिक्षण केरल के सुजीत कलामंडलम द्वारा दिया जा रहा है। कार्यशाला का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक अविजित सोलंकी कर रहे हैं, जो साथ में मनो-शारीरिक अभिनय, रस, रियलिस्टिक अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे हैं। आज इस कार्यशाला का अंतिम दिन है। समय शाम पांच से आठ बजे तक।
नाटक मंचन - 30वां इफ्तेखार स्मृति नाट्य एवं सम्मान समारोह का आयोजन शहीद भवन में 13 से 17 मई तक किया जा रहा है। इसमें विभिन्न रंग समेटे पांच नाटकों का मंचन किया जाएगा। आज दूसरे दिन नाटक 'जलकुकड़े' का मंचन फार्रुख शेर खान के निर्देशन में होगा। समय - शाम सात बजे से।