भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मालवीय नगर िस्थत हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के आवास पर शनिवार को केसरिया रक्षा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 21 से 27 दिसंबर बलिदान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। यह वही सप्ताह है जब सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म की रक्षा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों का बलिदान हुआ। गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र में से दो युद्ध के मैदान में लड़ते लड़ते शहीद हुए और दो को मुगलों ने दीवार में चुन दिया। ऐसे साहिबजादे अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने केसरिया की रक्षा में हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया। हम यदि हिंदू है तो उसमे गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादों का बलिदान छुपा है। हम सभी चार साहिबजादों को नमन करते हैं। विधायक शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि हुजूर विधानसभा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के नाम से उद्यान का निर्माण कराया जाएगा। आज पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती है। पंडित मदन मोहन मालवीय ने सनातन संस्कृति एवं वैदिक परम्परा को जीवित रखने के लिए हिंदू विश्विद्यालय की स्थापना कर हिन्दुओं की वैदिक परंपरा को विश्व भर में प्रसारित करने का काम किय। हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जन्म जयंती भी है। राष्ट्रवाद को समर्पित जीवन किसी विश्विद्यालय की शिक्षा से कम नहीं है।हिंदू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय के साथ हिंदी-हिन्दू और हिंदुस्तान को समर्पित अटल जी को हम नमन करते हैं। कार्यक्रम में महंत हनुमान दास, महंत अनिलानंद, कन्हैया दास, महंत ओमानंद, ज्ञानी दिलीप सिंह, शाक्य पुत्र सागर भंते महाराज, पंडित कपिल शर्मा, महेंद्र गांधी , सतनाम सिंह, संत नगर से पंडित जय शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।