The Sabarmati Report: मंत्रियों संग आज 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे सीएम मोहन यादव, अभिनेता विक्रांत से वीडियो कॉल पर की बात
सीएम डॉ. मोहन यादव आज अहमदाबाद से वापस लौटेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद वह शाम को अशोका लेक व्यू पहुंचकर ओपन थिएटर में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे ।
By Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 12:01:30 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 12:42:36 PM (IST)
अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर संवाद करते सीएम डॉ. मोहन यादव। HighLights
- मोदी-शाह कर चुके हैं फिल्म की तारीफ।
- मप्र में टैक्स-फ्री घोषित हो चुकी है फिल्म।
- गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आज शाम ओपन थिएटर में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने जाएंगे। गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बेस्ड इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
15 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। सीएम डॉ. यादव राजधानी के अशोका लेक व्यू में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे।
शानदार अभिनय के लिए दी बधाई
इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री यादव ने फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्होंने मैसी को उनके शानदार अभिनय के लिए बधाई दी। मैसी ने इस दौरान मप्र में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार माना। सीएम डॉ. यादव इस समय गुजरात प्रवास पर हैं। वे आज अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक लेंगे। इसके बाद वे शाम सात बजे से 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने जाएंगे।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 20, 2024
मप्र आने का निमंत्रण
वीडियो कॉल पर संवाद के दौरान सीएम यादव ने विक्रांत मैसी को मप्र आने का न्यौता दिया। सीएम ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी, जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल भी आया था। पिछले माह सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं कर सका। अगले साल कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आऊंगा।
मप्र में टैक्स-फ्री दिखाई जा रही फिल्म
यहां पर यह बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक दिन पहले ही इस फिल्म को मप्र में टैक्स-फ्री करने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि हम इस फिल्म को टैक्स-फ्री कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें। अतीत के काल में ऐसा काला अध्याय है, जो इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी।