बेटी की शादी में व्यस्त था परिवार, ठेकेदार के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी
बेटी की शादी के लिए ठेकेदार का पूरा परिवार मैरिज गार्डन में मौजूद था। ठेकेदार ने अपने ड्राइवर को शादी में मिले उपहारों को घर ले जाकर रखने के लिए भेजा, तब घटना का पता चला। पुलिस अज्ञात आरोपितों की तलाश में जुटी।
By Anand dubey
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 02:24:54 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 02:24:54 PM (IST)
जेवर चुराकर भागे अज्ञात बदमाश (प्रतीकात्मक चित्र) HighLights
- कोहेफिजा स्थित बीडीए कॉलोनी में हुई वारदात।
- अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में किया था प्रवेश।
- पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal Crime News: राजधानी के कोहेफिजा इलाके में एक पॉश बीडीए कॉलोनी के सूने मकान से चोर पांच लाख के सोने के जेवर चोरी कर चंपत हो गए। घटना के समय परिवार मैरिज गार्डन में चल रहे बेटी के शादी समारोह में मौजूद था। उन्हें घटना की जानकारी तब मिली, जब उन्होंने अपने ड्राइवर को उपहार में मिले सामान को घर पहुंचाने के लिए भेजा।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात चोरों का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।
यह है मामला
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक छह, बीडीए कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय कमला चावला ठेकेदारी करते हैं। सोमवार को उनकी बेटी की शादी एक मैरिज गार्डन में थी। उनका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल था। कमल चावला ने अपने वाहन चालक को शादी में उपहार में मिली सामग्री घर पर रखकर आने को बोला। जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है। अज्ञात बदमाश छत के रास्ते ठेकेदार के घर में घुसे थे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
यह सामान हुआ चोरी
चोरी गए सामान में सोने का कड़ा, तीन अंगूठी, चार चूड़ी, दो लौंग, दो चांदी की पायल, सोने के दो ब्रेसलेट, सोने की दो चेन, चांदी के 15 सिक्के, छह बालियां और नकद 12 हजार रुपये शामिल हैं। चोरी गए सामान की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क हादसे के बाद कोमा में गए युवक की मौत
उधर, खजूरी सड़क थाना इलाके में सड़क हादसे के दौरान सिर में लगी गंभीर चोट के कारण कोमा में गए युवक की मंगलवार शाम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक बाइक फिसलने से गिरा था, या उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी थी।
खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार इछावर निवासी 30 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र अनोखीलाल गौर निजी काम करता था। एक नवंबर की शाम को वह बाइक से भोपाल से इछावर लौट रहा था। इस दौरान भौंरी बायपास पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई थी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। वह तभी से बेहोश था। स्वजन ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।