MP की राजधानी भोपाल के पास टीन शेड लगाकर अंतिम संस्कार, दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा
ग्राम पंचायत चौपड़ा कलां में सूखी सेवनिया स्टेशन के पास रहने वाले एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों को बारिश के दौरान वहीं एक खाली जमीन अस्थायी टीनशेड बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। जिस खाली जमीन पर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया, वहां पर कई दिनों से श्मशान घाट बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
By Madanmohan malviya
Publish Date: Sun, 21 Jul 2024 09:13:38 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jul 2024 09:43:26 AM (IST)
ग्राम चौपड़ा कलां में अस्थायी टीनशेड बनाकर किया गया अंतिम संस्कार। HighLights
- भोपाल की जनपद पंचायत फंदा के ग्राम चौपड़ा कलां की घटना।
- ग्रामीण यहां लंबे समय से कर रहे श्मशान घाट बनाने की मांग।
- दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर कर कहा- यही विकास की हकीकत।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल जिले की ग्राम पंचायतों में बारिश के मौसम में ग्रामीणों के लिए शव का अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, पंचायतों में श्मशान घाट नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरी में अस्थायी टीन शेड बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत चौपड़ा कलां में सामने आया है। यहां सूखी सेवनिया स्टेशन के पास एक व्यक्ति का निधन हो गया। श्मशान घाट दूर था तो लोगों ने बारिश को देखते हुए पास ही खाली पड़ी जमीन पर बल्लियां गाड़ीं और अस्थायी टिन शेड बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि जो खाली जमीन है, उस पर ग्रामीण कई दिनों से नया श्मशान घाट बनवाने की मांग कर रहे हैं। अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
श्मशान घाट नहीं होने से होती है परेशानी
इंटरनेट मीडिया पर जब अस्थायी टीन शेड में अंतिम संस्कार किए जाने का वीडियो वायरल हुआ, तो यह मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौपड़ा कलां के सूखी सेवनिया स्टेशन गांव के रहने वाले 29 वर्षीय दीपक लोधी की तबीयत बिगड़ गई थी।
स्वजन दीपक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। दीपक के भाई विजय लोधी ने बताया कि गांव में लगभग 200 परिवार रहते हैं। गांव में श्मशान घाट नहीं होने से परेशानी होती है। उनके भाई के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को खुद अस्थायी टीन शेड बनाना पड़ा।
दिग्विजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यही वीडियो शनिवार को अपने एक्स एकाउंट पर शेयर कर सरकारी सिस्टम को घेरा है। दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'डबल इंजन सरकार का नमूना। कथित विकास की जमीनी हकीकत देखिए। राजधानी भोपाल से सटी ग्राम पंचायत चौपड़ा कलां में श्मशान घाट तक नहीं है। ग्रामीणों को वर्षा के पानी में जुगाड़ कर अंतिम संस्कार करना पड़ता है।'
ग्राम पंचायत चौपड़ा कलां एक ही गांव की पंचायत है। यहां पर पहले से स्थायी और बड़ा श्मशान घाट बना हुआ है। सभी इसी में अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाते हैं। सूखीसेवनिया स्टेशन के पास कुछ लोग रहते हैं। उनके द्वारा नये श्मशान घाट की मांग की जा रही है। उसी जगह पर उन्होंने अंतिम संस्कार किया है।
- प्रेमनारायण वर्मा, सचिव, ग्राम पंचायत चौपड़ा कलां