भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) MP Weather Update। अफगानिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। साथ ही गोवा से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इन दो सिस्टम के सक्रिय बने रहने के कारण नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाके के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को भी एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचने जा रहा है। इस वजह से अभी तीन-चार दिन तक मौसम के साफ होने की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश के जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव होने के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले दो दिन से दक्षिण-पश्चिम मप्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ था। साथ ही इस सिस्टम से महाराष्ट्र होते हुए एक द्रोणिका लाइन केरल तक बनी हुई थी। इन दो सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से प्रदेश में कुछ नमी आ रही थी। इस वजह से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छा रहे थे। साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी हुई। सोमवार को ये दोनों सिस्टम समाप्त हो गए हैं। वर्तमान में अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है। उसके प्रभाव से राजस्थान के पश्चिमी भाग और उससे लगे पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है।
इसके अतिरिक्त गोवा से तमिलनाडु तक बने ट्रफ के कारण वातावरण को नमी मिलने लगी है। इससे मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है। शुक्ला के मुताबिक बुधवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं। उधर प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने के साथ ही आंशिक बादल बने रहने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट भी दर्ज हो रही है।