भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना माहामारी के कारण इस बार स्वामी विवेकानंद की जयंती (जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है) के उपलक्ष्य में मंगलवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया, बल्कि ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस बार शिक्षकों, विद्यार्थियों समेत आम नागरिकों ने सार्वजनिक जगहों पर एकत्र होने के बजाय अपने-अपने घरों पर ऑनलाइन रेडियो प्रसारण के माध्यम से मिल रहे निर्देशों पर सूर्य नमस्कार किया। राजधानी के कुछ स्कूलों में 8 से 10 विद्यार्थियों और एक या दो शिक्षकों ने सुरक्षित शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन सूर्य नमस्कार करवाया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें 10-12 विद्यार्थी ही शामिल हुए। उन्होंने सूर्य नमस्कार कर योग और प्राणायाम भी किया। ऑनलाइन सूर्य नमस्कार प्रात: 9 बजे से 9.45 बजे तक हुआ। इस दौरान सूर्य नमस्कार रेडियो पर एक संकेत से एक साथ शुरू किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रेडियो से विद्यार्थियों को संबोधित किया। साथ ही बच्चों को सूर्य नमस्कार करने के फायदे भी बताए। प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने घर पर ही सूर्य नमस्कार किया। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों में सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था या विद्यार्थियों का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक रखा गया था।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआइ ने किया सूर्य नमस्कार
युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एनएसयूआइ मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सुबह पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद सभी पदाधिकारियों और साथियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। वहीं एनएसयूआइ के बैनर-पोस्टर में एनएसयूआइ के मोनो (सिंबॉल) को भी मास्क पहनाया, ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि कोरोना काल में मास्क पहनना कितना जरूरी है। एनएसयूआइ मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने कहा कि आज का दिन एक नया प्रण लेने का दिवस है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने यहां प्रण लिया है कि हम हमारी दिनचर्या में सूर्य नमस्कार को शामिल कर युवाओं को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित करेंगे। रवि परमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार जितने 19वीं सदी में प्रासंगिक थे, उतने ही आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक हैं। देश को आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो स्वामी विवेकानंद के बताए आदर्शों पर चलकर देश को वैचारिक शारीरिक व मानसिक उत्थान के लिए कार्य करें।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आकाश चौहान, एनएसयूआइ समन्वयक समर्थ समाधिया, राज राय विश्वकर्मा, अमित लबाना, भव्य सक्सेना, लक्की चौबे, संदीप राजपूत, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ बंटी मेवाड़, सतीश बारस्कर, रवि कुशवाह, दीपक लोधी, सौरभ गुप्ता, सौरभ देवरे, धीरज वर्मा, नरेंद्र सिंह, उदित कुशवाह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इन सभी ने भी सूर्य नमस्कार किया।