कन्यादान में दिए स्टील के मंगलसूत्र, पायल और बिछिया
सामूहिक विवाह में जो रकम दी गई थी वह भी अब तक खाते में नहीं आई।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 10 May 2017 08:15:44 AM (IST)
Updated Date: Thu, 11 May 2017 10:28:42 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। साहब, 29 अप्रैल को जो सामुहिक विवाह किया गया था। उसमें चांदी के नकली जेवर दे दिए गए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नगर निगम ने घर गृहस्थी का किसी भी प्रकार का कोई सामान नहीं दिया। सामूहिक विवाह में जो रकम दी गई थी वह भी अब तक खाते में नहीं आई। इस तरह की गुहार राजधानी के संजय नगर में रहने वाली महिला राखी मेहरा ने कलेक्टर निशांत वरवड़े से लगाई।
कलेक्टर ने भी गहने देखकर उसे जांच के लिए लैब भेज दिया है और नगर निगम आयुक्त को मामले की जांच के निर्देश दिए है। कलेक्टर सभा कक्ष मे संपन्न हुई इस जनसुनवाई में 65 आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर निशांत वरवड़े को दिए। जिसे कलेक्टर ने उक्त आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
बिल्डर वापस नहीं कर रहा 2 लाख 50 हजार
मैने एयरपोर्ट रोड के पास एक बिल्डर से बंगला बुक कराया था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे निरस्त भी करा दिया था, जिसकी जमा राशि 2 लाख 50 हजार रुपए बिल्डर नहीं लौटा रहा है। फोन करने पर कहा जाता है कि मैं तुम्हारी राशि नहीं लौटाऊंगा तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। यह शिकायत मंगलवार को कैलाश नगर बैरागढ़ में रहने वाली रूपस चार्ल्स ने जनसुनवाई में की है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि उन्होंने वर्ष 2014 में एजी बैंचर्स प्रोजेक्ट ग्राम झिरनिया एयरपोर्ट रोड के पास बंगला बुक कराया था, जिसे बाद में निरस्त करा दिया था
। इस बुकिंग के लिए मेरे द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए बिल्डर को दिए गए जो, अब बिल्डर वापस नहीं कर रहा है। इस मामले की जांच के आदेश कलेक्टर ने दे दिए हैं। उधर गुनगा में रहने वाले सुदान सिंह ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि उस अब तक प्रसूति सहायता राशि नहीं मिली है, जबकि उसने इस योजना का पंजीयन भी समय रहते करा लिया था।