BHEL Bhopal में बनेंगे बुलेट ट्रेन के कोच, देश की सुरक्षा से जुड़ा ये काम भी होगा
BHEL Bhopal ने विदेश में एक लाख 83 हजार मेगावॉट के पावर प्लांट स्थापित किए हैं।
By Saurabh Mishra
Edited By: Saurabh Mishra
Publish Date: Wed, 29 May 2019 09:41:52 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 May 2019 10:06:21 AM (IST)
भोपाल। भेल को निजी हाथों में सौंपने का फैसला लेने का काम केंद्र सरकार का है। हम अच्छी मेहनत कर रहे हैं। भारत ऐसा देश है, जो पावर सेक्टर में अफ्रीका को पीछे छोड़ चुका है। भेल ने देश-विदेश में एक लाख 83 हजार मेगावॉट के पावर प्लांट स्थापित किए हैं। वहीं अफ्रीका ने अब तक एक लाख 60 हजार मेगावॉट के पावर प्लांट लगाए हैं। ऑर्डरों की प्रतिस्पर्धा में बीएचईएल चीन को मात दे रहा है। कंपनी ट्रैक्शन मोटर, डिफेंस के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। चेन्नई के एक ऑर्डर को प्राप्त कर बीएचईएल ने चीन को मात दी है। निश्चित ही भेल का भविष्य अच्छा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भेल के भोपाल कारखाने में डिफेंस के उपकरण और बुलेट ट्रेन के कोच बनेंगे। कावासाकी कंपनी के टेंडर होने के बाद काम शुरू होगा। यह बात मंगलवार को भेल के अध्यक्ष एवं निदेशक (सीएमडी) अतुल सोबती ने नवदुनिया से कही। उन्होंने भेल की आगामी योजनाएं बताईं। साथ ही वर्ष 2015-16 में आर्थिक तंगी का सामना करने के बाद तीन सालों से मुनाफा कमा रहा है। वित्तीय वर्ष-2018-19 में 1215 करोड़ रुपए के हुए मुनाफे का जिक्र किया। उन्होंने भेल के अधिकारियों की प्रशंसा की। सीएमडी अतुल सोबती से हुई बातचीत के कुछ अंश...