Sky Diving in Bhopal: भोपाल में दूसरे दिन भी दिखा स्काय डाइविंग का रोमांच, छह लोगों ने आसमान से लगाया गोता
आरजीपीवी के स्टेडियम में हुआ आयोजन। परिजनों ने की स्काय डायवर्स की हौसला-अफजाई। कल से तीन दिन उज्जैन में दिखेगा स्काय डायविंग का रोमांच।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 02 Mar 2022 05:21:54 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Mar 2022 05:21:54 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में लगातार दूसरे दिन भी रोमांचक गतिविधि स्काय डाइविंग हुई। बुधवार को सात जंप का स्लॉट मिला था, जिसमें शाम चार बजे तक छह लोग स्काई डाइविंग कर चुके थे। सबसे ज्यादा युवा यहां पहुंचे। सभी प्रतिभागी भोपाल के थे, जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आए थे। इस दौरान परिजन भी स्काय ड्राइवर्स का हौसला बढ़ाते नजर आए।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में पहली बार स्काय डायविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। शुरुआती दो दिन राजधानी भोपाल में स्काय डायविंग से जुड़ी रोमांचक गतिविधिया हुईं, जिनका खासकर युवाओं ने खूब आनंद लिया। इसके बाद तीन से छह मार्च तक उज्जैन में इसका आयोजन किया जाएगा।
इस रोमाचंक गतिविधि के तहत राजभोज एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल से स्काय डाइवर्स ने प्रशिक्षक के साथ विमान से उड़ान भरी और आसमान से छलांग लगाते हुए पैराशूट की मदद से राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान पर उतरे। सुबह 10 बजे आरंभ हुई गतिविधि में स्काय डाईवर आसमान पर 10 हजार फीट की ऊंचाई से शहर की खूबसूरती को देखा।
उल्लेखनीय है कि स्काय डाइविंग का संचालन पायोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रालि की पार्टनर संस्था स्काय हाइ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जो यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) द्वारा प्रशिक्षित संस्था है। स्काय डाइविंग में उपयोग किया जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है। संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्काय डाइवर्स के सहयोग से स्काय डाइविंग कराई गई। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड में एडवेंचर टूरिज्म के उपनिदेशक उमाकांत चौधरी ने बताया कि उज्जैन में स्काय डाइविंग के लिए बुकिंग जारी है। रोमांच प्रेमी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।