भोपाल (राज्य ब्यूरो)। देश में आज रोजगार और स्वरोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा हो रहे हैं। युवाओं को आज रोजगार मिल भी रहा है और वे दूसरों को रोजगार दे भी रहे हैं। देश में 80 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। यह भारत के युवाओं की ताकत को दर्शाता है। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित देशव्यापी रोजगार मेले के चौथे चरण के कार्यक्रम में नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में कही। देशव्यापी रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेले का सिलसिला प्रारंभ हुआ और आज यह चौथा चरण है। पिछली सरकारों में युवाओं को नौकरियों के लिए कार्यालयों के बाहर लाइन लगानी पड़ती थी। वर्षों रिक्त पद भरे नहीं जाते थे, पर आज आपको भटकना नहीं पड़ता है। प्रधानमंत्री स्वयं ऐसे कार्यक्रम में आपकों नियुक्ति के पत्र देते हैं। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से कहा कि भारत का भविष्य आपके हाथों में और आप लोगों को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के साथ भारत को पांचवें से पहले नंबर पर ले आना है।