Rojgar Divas: MP के दो लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा 2,779 करोड़ रुपये का ऋण
Rojgar Divas: शुक्रवार को नीमच में होगा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे युवाओं से संवाद।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 22 Mar 2023 09:47:45 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Mar 2023 09:47:45 PM (IST)
Rojgar Divas: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में दो लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दो हजार 779 करोड़ रुपये का ऋण मिलेगा। शुक्रवार को नीमच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस मनाया जाएगा। इसमें ऋण स्वीकृति के पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री मुरैना, बैतूल, गुना, सतना जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैंकों से ऋण स्वीकृत कराए जा रहे हैं। रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वीकृति पत्रों का वितरण होता है। शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम होगा, जिसमें स्थानीय, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। ये विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति देंगे।
सर्वाधिक एक लाख 81 हजार 193 युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में एक हजार 623 रुपये का ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 13 हजार 514 युवाओं को 655 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में दो हजार 921 हितग्राहियों को दो करोड़ 92 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 10 हजार 107 समूहों को 271 करोड़, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 18 हजार 993 हितग्राहियों को 56 करोड़, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में एक हजार 277 हितग्राहियों को 17 करोड़, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 22 समूह को 74 लाख, 703 समूह को 13 करोड़ रुपये का क्रेडिट लिंकेज दिया जाएगा।
इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक हजार 75 हितग्राहियों को 105 करोड़, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 436 हितग्राहियों को 16 करोड़ 84 लाख, डा. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 423 हितग्राहियों को दो करोड़ 37 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 535 हितग्राहियों को 20 करोड़ 18 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को दो करोड़ 97 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।