Rojgar Divas: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में हर माह रोजगार दिवस से रोजगार और स्वरोजगार के दरवाजे खुल गए हैं। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती से हर जिले में रोजगार दिवस का आयोजन शुरू किया था। अब स्थिति यह है कि प्रतिमाह दो लाख लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालयों के माध्यम से निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उधर, इसी वर्ष जून में भोपाल में भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क शुरू होने जा रहा है।इसे एक हजार 548 करोड़ रुपये की लागत से सिंगापुर के तकनीकी परामर्श एवं सहयोग से 30 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है।
इस पार्क के बन जाने पर हर वर्ष करीब 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। युवाओं में दक्षता और कौशल विकास को निखारने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, ग्लोबल स्किल पार्क एवं केलिफोर्निया की सेल्स फोर्स कंपनी के मध्य एमओयू किया गया है।
रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ाने के लिए यह भी किया जा रहा
बीते वर्ष में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आजीविका मिशन, पीएम स्व-निधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ- विक्रेता योजना, संत रविदास स्व-रोजगार आदि योजनाओं में 31 लाख से अधिक स्व-रोजगार के नए अवसर सृजित किए गए। लगभग 20 हजार 500 करोड़ रुपये की ऋण सहायता स्वीकृत की गई।
-इंजीनियरिंग कालेज रीवा में तीन नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग (सिविल इंजीनियरिंग), थर्मल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) एवं पावर सिस्टम (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) प्रारंभ किया गया है।
-बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट के अवसरों में वृद्धि के लिए एमपीकान के माध्यम से विदेशी भाषाओं जैसे जापानी, फ्रेंच एवं जर्मन भाषाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कार्यक्रम तैयार किया गया। जापानी भाषा के बैच का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है।
-आजीविका मार्ट पोर्टल से अब तक महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए 531 करोड़ रुपये से अधिक के उत्पाद बिके।