रिश्तेदारों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर मृत व्यक्ति जमीन बेची, पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस क अनुसार .मोहम्मद यूनुस की मृत्यु के बाद उनके भाई और अन्य रिश्तेदारों ने ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो एक की बेशकीमती जमीन को किस व्यक्ति को बेच दी है। पुलिस की छानबीन में भी मामला सही सबित हुआ है, अब आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
By Anand dubey
Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 09:52:12 PM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 09:59:50 PM (IST)
ठगी की प्रतीकात्मक तस्वीर। HighLights
- मोहम्मद यूनुस का निधन 2004 में ही हो गया था
- फर्जीवाड़ा परीबाजार स्थित उप पंजीयक कार्यालय में हुआ।
- पुलिस ने रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी करने का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने महिला के मृत पति की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर एक बिल्डर को बेच दिया था। घटना का पता तब चला, जब महिला ने जमीन को अपनी बेटियों के नाम पर करने के लिए एसडीएम को आवेदन दिया था।
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद की अफजल कालोनी निवासी नाज बेगम पत्नी स्व.मोहम्मद यूनुस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि उसके पति की नरेला शंकरी में लगभग दो एकड़ जमीन है। पति का जून 2004 में निधन हो गया था।
पिछले दिनों उन्होंने गोविंदपुरा के एसडीएम कार्यालय में उक्त जमीन अपनी बेटियों नजीफा और इर्तिका के नाम करने के लिए आवेदन लगाया था। तब पता चला कि इस जमीन को स्व. यूनुस के भाई-बहन ने लाखों रुपये में एक बिल्डर को बेच दिया है।
पुलिस ने शिकायत की जांच मे पाया गया कि सारा फर्जीवाड़ा परीबाजार स्थित उप पंजीयक कार्यालय में हुआ। इसके लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर स्व. यूनुस को जीवित बताते हुए जमीन को स्थानांतरण किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित मोहम्मद यूसुफ, नसीम बानो, मोहम्मद अयाज, मोहम्मद इलियास और मेहजबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।