भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब के कप्तान अभिषेक अंबेडकर ने कहा कि भोपाल अभ्यास के लिए सबसे बेहतर स्थान है। यह टीम राजधानी में अभ्यास करने आई हुई है। आईलीग की प्रतिष्ठित टीम राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब की पूरी टीम व स्टाफ भोपाल में 10 फरवरी से अभ्यास कर रहा है।
अभिषेक ने कहा कि पिछले साल कोलकाता में बायो बबल में रहते हुए अभ्यास करना पड़ा था, इसमें अभ्यास कहीं करो और खाना कहीं दूसरी जगह खाना पड़ता था, इसकी तुलना में भोपाल में बेहतर सुविधाएं मौजद है, मैदान के पास ही भोजन की सुविधा मौजूद है, मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश कहा जाता है, इसलिए परिवहन की दृष्टि से भी यह अच्छा है, यह देश के सभी शहरों से रेल और हवाई मार्ग से सीधा जुडा हुआ है। हमारी टीम के सभी खिलाडि़यों को भोपाल बहुत पंसद आया है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 खिलाड़ी व 10 सदस्यीय सपोर्टिंग स्टाप भी भोपाल आया हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम को भोपाल में पूरा सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है कि हम चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भोपाल में बी डिवीजन के मुकाबले पहले खेले जा चुके है। उस समय भी खिलाडि़यों ने भोपाल की प्रशंसा की थी।
राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब
विशाल जून, गुरमुख सिंह, फलाइड जान धमाल, अरविंद शर्मा, मेहुल विष्ट, अमन थापा, इंदर मोहन सिंह, पेद्रो मांजी, राजा मुशरफ, हरप्रीत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह विष्ट, दिलीराम संन्यासी, अकीम एबलोए, अपूर्व सिरोही, श्रेयंश चौधरी, हरमनजीत सिंह, अनुज शर्मा, सुराग छेत्री, संजय लांबा, रिकी सोबांग, कनद मीणा, आयुष जैन, नीतेश शर्मा, प्रशांत चौधरी, मुकुल सिंह, ग्यामार निकुम, गौरव कुमार सिंह, रवि कुमार पूनिया, महेश्वर मुशाहरी, भास्कर राय, अभिषेक अंबेडकर, हार्दिक भट, मौरो डोस संतोस, अमन छेत्री व शिटटन डीसिल्वा। मुख्य कोच फ्रांसिस बोनेट, सहायक कोच पुष्पेंद्र कुंडू। फिजियो डा वरुण खेरगामकर व टीम एनालिस्ट पंकज त्यागी।