Bomb Threat: राजा भोज एयरपोर्ट को चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वायड दल ने संभाला मोर्चा
राजा भोज एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर जांच की, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला। बम की खबर अफवाह निकली है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 10:45:10 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Jun 2024 10:45:10 PM (IST)
राजा भोज एयरपोर्ट का फाइल फोटो। नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों पहले ही सर्तकर्ता बरत रही है, क्योंकि इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस मामले में भी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक विशाल शर्मा एयरपोर्ट पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल के माध्यम से एयरपोर्ट का बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आया था। उसके बाद पर बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर खोजी अभियान चलाया, लेकिन बम की खबर अफवाह निकली। अब ई-मेल में किन-किन शहरों को धमकी भरा मेल किया गया है, पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही हैं।
इस साल चौथी बार मिली है धमकी
भोपाल एयरपोर्ट को इस साल चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने पर हड़कंप मच गया था। उसके बाद मई अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी। अब जून के प्रथम सप्ताह के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला है। पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है।