Railway News: भोपाल रेलवे स्टेशन पर नए भवन के लोकार्पण में देरी, जिसका चार वर्ष पहले किया, वह भी लगभग खाली
भोपाल रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की लागत से बनकर तैयार दो भवनों का मामला। प्लेटफार्म-06 की तरफ बने तीनमंजिला नए भवन का लोकार्पण चार साल पहले हुआ था, लेकिन इसके भूतल का ही उपयोग हो रहा। प्लेटफार्म-01 की ओर बन रहा भवन लगभग पूूरा। लोकार्पण की तारीख तय नहीं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 24 Sep 2022 01:47:29 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Sep 2022 01:47:29 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की लागत से दो भवन बनकर तैयार है। इसमें से एक भवन को लोकार्पण का इंतजार है तो दूसरे का लोकार्पण चार वर्ष पूर्व हो चुका है। हालांकि लोकार्पण के बावजूद इस भवन का पूर्णत: इस्तेमाल अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। रेलवे के अधिकारी ये दोनों ही काम समय से नहीं कर पा रहे हैं।
पुराना भवन- यह प्लेटफार्म-छह की ओर बना है। तब इसकी लागत छह करोड़ रुपये आई थी। इसके निर्माण में लगातार देरी हुई थी। लोकार्पण के लंबे समय बाद इसके भूतल का उपयोग शुरू किया गया था। यह तीन मंजिला है। इसमें से दो माले का उपयोग अभी भी नहीं किया जा रहा है। पूर्व में इस भवन में डोरमेट्री, बजट होटल, रेस्टोरेंट आदि खोलने की योजना थी, लेकिन इस योजना के अनुरूप भी काम नहीं किया गया।
नया भवन- इसका निर्माण प्लेटफार्म-एक की ओर किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपये है। इसमें भूतल को मिलाकर तीन तल है। लंबे समय से इसका निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो गया है। भूतल पर यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, बहुत उपयोगी स्टाल, पूछताछ काउंटर, सूचना प्रणाली तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसमें ऐस्केलेटर की सुविधा है। यह नए फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्म-एक से सीधे जुड़ा है।
पहले का 100 प्रतिशत उपयोग नहीं, दूसरे का कैसे होगा
स्वभाविक है कि पूर्व से बनकर तैयार छह करोड़ के भवन का 100 प्रतिशत उपयोग नहीं हुआ है। ऐसे में 10 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हुए दूसरे भवन का कम समय में शत-प्रतिशत उपयोग होना असंभव की तरह लग रहा है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा, इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।