Pulse Polio Campaign: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में तीन दिन तक पिलाई जाएगी पोलियोरोधी दवा
Pulse Polio Campaign: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि कोई बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 28 May 2023 09:53:33 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 May 2023 09:53:33 PM (IST)
Pulse Polio Campaign: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के 16 जिलों में पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का अभियान शुरू किया गया है। यह वे जिले हैं जहां पोलियो टीकाकरण कम है। दूसरी बात यह कि इन जिलों से लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, इसलिए इन्हें जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने रविवार को भोपाल के काटजू अस्पताल से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोई बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। भोपाल में तीन लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था, जिसमें पहले दिन दो लाख तीन हजार को दवा पिलाई गई।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि रविवार को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। बाकी दो दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे। पहली बार बच्चों को बूथ तक लाने और घर छोड़ने के लिए 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
इन जिलों में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान
भोपाल, भिंड, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा।