Bhopal Crime News: कैश डिपॉजिट मशीन से दो दिन में 18 बार में उड़ाए एक लाख 80 हजार रुपये
पंचानन भवन में लगी है मशीन। शुक्रवार को हिंदी भवन में लगी सीडीएम से भी साढ़े छह लाख की चोरी का खुलासा हुआ था।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 27 Jun 2021 12:27:01 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jun 2021 12:27:01 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में दो शातिर ठगों ने सीडीएम (कैश डिपाजिट मशीन) से एटीएम कार्ड का 18 बार इस्तेमाल कर एक लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिए। संदिग्ध आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन मास्क पहने रहने के कारण उनका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा। शुक्रवार को श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने भी हिंदी भवन के पास लगी सीडीएम से साढ़े छह लाख रुपये निकालने का केस दर्ज किया है।
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक कुमार योगेश श्रीवास्तव ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि पंचानन भवन के पास एसबीआइ बैंक के पास ही सीडीएम का बूथ है। 17 जून को दोपहर में मशीन में मौजूद कैश की जांच की गई थी। इसके बाद 26 जून को कैश की जांच की गई तो एक लाख 80 हजार रुपये का हिसाब कम मिला। बैंक प्रबंधन ने तकनीकी विशेषज्ञों से मामले की जांच कराई तो पता चला कि 17 जून की शाम को चार बजकर 50 मिनट से रात साढ़े नौ बजे के बीच और 18 जून की सुबह छह बजे से सुबह नौ बजकर 28 मिनट तक किसी ने आठ-नौ एटीएम कार्ड का 18 बार इस्तेमाल कर रुपये निकाले हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध युवकों की 17 जून की रात और 18 जून की सुबह बूथ में लंबे समय तक मौजूद रहने की पुष्टि हुई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
टीआइ शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक सीडीएम में रुपये जमा करने और रुपये निकालने की सुविधा रहती है। शातिर ठगों ने कैश निकालने के दौरान एक नोट वापस छोड़ दिया। नोट के मशीन में जाते ही मशीन ट्रांजेक्शन फेल बताने लगती है। कैश निकलते ही कैश डेबिट होने लगता था, जबकि एक नोट के वापस मशीन में जाते ही कैश क्रेडिट हो जाता है। इस तरह आरोपितों ने 18 बार में एक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए।