New DGP of MP: अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना या अजय शर्मा में से ही कोई बनेगा एमपी का नया डीजीपी
मध्य प्रदेश में नए डीजीपी को लेकर संघ लोक सेवा आयोग ने तीन अधिकारियों के नाम राज्य सरकार को भेज दिए हैं। अब सीएम डॉ. मोहन यादव इनमें से किसी एक का चयन करेंगे। 30 नवंबर को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना रिटायर हो रहे हैं। इसके पहले ही नए डीजीपी के नाम तय हो जाएगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 11:22:30 AM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 11:51:36 AM (IST)
आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और कैलाश मकवाना के नाम में से किसी एक को चुनेंगे सीएम। फाइल फोटो HighLights
- मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यूपीएससी को भेजे गए थे नाम।
- यूपीएससी ने इन नामों में से तीन का चयन कर वापस भेजा है।
- वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना इसी महीने हो रहे हैं रिटायर।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(New DGP of MP)। मध्य प्रदेश पुलिस का मुखिया कौन होगा यह तो समय बताऐगा, पर यह तय हो गया है कि अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा में से ही कोई इस कुर्सी पर बैठेगा। दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मुख्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में इन तीनों अधिकारियों का नाम पैनल में चयनित कर राज्य सरकार को भेजा गया है। अब मुख्यमंत्री इन्हीं में से किसी एक का चयन करेंगे।
बता दें कि वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह डीजीपी के चयन के लिए नौ स्पेशल डीजी का नाम राज्य शासन की ओर से यूपीएससी मुख्यालय को भेजा गया था।
छह माह से कम सेवा शेष रहने वाले स्पेशल डीजी सुधीर शाही, शैलेश सिंह और विजय कटारिया का नाम शामिल नहीं किया गया था। यूपीएससी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश से मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल हुए।
- अरविंद कुमार : 1988 बैच के अधिकारी हैं। आईपीएस की वरिष्ठता सूची में तीसरे क्रम पर हैं। अभी डीजी होमगार्ड के पद पर हैं। रिटायरमेंट मई 2025 में है।
- कैलाश मकवाना : 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं। अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं। इसके पहले लोकायुक्त में स्पेशल डीजी रहे। यहां से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था। रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 में है।
- अजय शर्मा : 1989 बैच के अधिकारी हैं। वरिष्ठता क्रम में छठे क्रम पर हैं। अभी ईओडब्ल्यू में महानिदेशक हैं। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में भी डीजी रह चुके हैं। रिटायरमेंट 31 अगस्त 2026 में है।
राज्य सरकार ने भेजे थे इनके नाम
अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना, अजय शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, उपेन्द्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और योगेश मुद्गल।