National Herald: भोपाल में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बेची गई थी नेशनल हेराल्ड की जमीन, मामला कोर्ट में लंबित
भोपाल में नेशनल हेराल्ड की भूमि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बेची गई थी। अखबार के प्रकाशन के लिए 1981 में 30 वर्ष की लीज पर एक लाख रुपये में एक एकड़ भूमि नेशनल हेराल्ड को दी गई थी।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 22 Nov 2023 08:48:27 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Nov 2023 09:31:48 PM (IST)
HighLights
- व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बेची गई थी भोपाल में नेशनल हेराल्ड की भूमि, मामला कोर्ट में लंबित
- अखबार के प्रकाशन के लिए 1981 में 30 वर्ष की लीज पर एक लाख रुपये में दी गई थी एक एकड़ भूमि
- लीज निरस्त करने की कार्रवाई के विरोध में कंपनी और व्यापारियों ने कोर्ट में दायर की थी याचिका
राज्य ब्यूरो, भोपाल। नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशन के लिए भोपाल के महाराणा प्रताप नगर में 1981 में एक एकड़ भूमि तीस वर्ष की लीज पर दी गई थी लेकिन नियमों का उल्लंघन हुआ। भूमि का व्यावसायिक उपयोग हुआ और इसे बेचा गया। लीज की शर्तों का उल्लंघन होने पर भोपाल विकास प्राधिकरण ने लीज का नवीनीकरण न करते हुए इसे निरस्त करने की कार्यवाही भी की थी, लेकिन यह मामला न्यायालय चला गया और अभी लंबित है।
न्यायालय में मामला लंबित
वर्ष 2011 में लीज के नवीनीकरण के लिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने भोपाल विकास प्राधिकरण को आवेदन किया था, लेकिन जांच में सामने आया कि भूमि आवंटन की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। वर्ष 2007 से 2009 के बीच भूमि बेची गई थी। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने लीज को निरस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी, जिसके विरोध में नेशनल हेराल्ड का प्रबंधन न्यायालय पहुंच गया। इसके साथ ही दुकानदारों ने भी याचिका दायर कर दी थी। तब से यह मामला लंबित है।
दो वर्ष पूर्व नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने न्यायालय में लंबित मामले की पड़ताल कराई तो सामने आया कि भूमि जब्त करने को लेकर कोई रोक नहीं है लेकिन इस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस भूमि पर अभी माल और दुकानें संचालित हैं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप केरकेट्टा का कहना है कि मामला अभी न्यायालय में है, इसलिए कुछ नहीं कह सकता हूं।