MP E-Nagar Palika: एमपी में 15 जनवरी तक आफलाइन किए जाएंगे निकाय संबंधी कार्य, साइबर अटैक के बाद से बंद है सर्वर
MP E-Nagar Palika साइबर हमले के बाद 15 जनवरी तक निकाय संबंधी कार्य आफलाइन किए जाने की व्यवस्था की है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 30 Dec 2023 08:41:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Dec 2023 08:52:07 PM (IST)
MP E Nagar Palika HighLights
- 15 जनवरी तक आफलाइन किए जाएंगे निकाय संबंधी कार्य
- साइबर हमले के बाद से बंद सर्वर को सक्रिय होने में लगेगा समय
- नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस बारे में जारी किया निर्देश
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। साइबर हमले के बाद 21 दिसंबर से बंद ई-नगरपालिका 1.0 सर्वर को पुन: सक्रिय होने तथा समस्त सेवाओं के सुचारू रूप से आनलाइन क्रियान्वयन में अभी समय लगने की संभावना है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर 15 जनवरी तक निकाय संबंधी कार्य आफलाइन किए जाने की व्यवस्था की है।
उप सचिव हर्षल पंचोली ने आदेश में कहा है कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर के पूर्व करों के भुगतान आफलाइन माध्यम से करने की छूट, अधिभार की कार्यवाही को अस्थाई रूप से 15 जनवरी 2024 तक बढ़ाने तथा वेतन भत्ते, स्थापना व्यय, विद्युत-डीजल भुगतान, अन्य महत्वपूर्ण भुगतान, तकनीकी स्वीकृति, वित्तीय/ प्रशासनिक स्वीकृति आदि कार्यों का संचालन आफलाइन माध्यम से करने की स्वीकृति दी गई है।
412 निकायों में आनलाइन सेवा प्रभावित
हालांकि, यह स्वीकृति इस शर्त पर प्रदान की गई है कि समस्त निकाय पोर्टल के पुन: सक्रिय होने के बाद भुगतान संबंधी रिकार्ड पोर्टल पर दर्ज करेंगे। अनियमित भुगतान की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बता दें 24 दिसंबर को प्रदेश के नगरीय निकायों में प्रापर्टी टैक्स, मेरिज सर्टिफिकेट, वाटर कनेक्शन, बिल भुगतान तथा ट्रेड लाइसेंस सहित जो अन्य सेवा देने वाले ई-नगर पालिका साफ्टवेयर पर साइबर अटैक हुआ था।साइबर अटैक के कारण नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सभी सर्वरों तथा अन्य नेटवर्क को बंद कर दिया गया है। इससे भोपाल नगर निगम को छोड़कर 412 निकायों में आनलाइन सेवा प्रभावित हुई है।