MP Weather Update: पूरा मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। कुछ जिलों में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। लू के चलते नागरिकों सहित जानवर भी बेहाल हैं। सोमवार को 'नौतपा' का तीसरा दिन है, जिससे पूरे राज्य में गर्मी बढ़ने की उम्मीद है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. नौतपा के तीसरे दिन पारा 45 डिग्री के पार रहना है। रतलाम, धार और राजगढ़ के लिए लू का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों में सोमवार को 'अत्यधिक गर्मी' पड़ेगी। जबलपुर में दिन में तेज़ हवा के साथ-साथ काफी बादल छाए रह सकते हैं और दोपहर तक कभी-कभी गरज और बूंदाबांदी हो सकती है जो शाम और रात तक जारी रहेगी।
आईएमडी के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तरी भाग भी काफी गर्म है. सोमवार को भी मौसम गर्म रहेगा और आने वाले सप्ताह में भी यही स्थिति बनी रहेगी।
रेड अलर्ट: रतलाम, धार और राजगढ़ में तेज़ गर्म हवाएं।
ऑरेंज अलर्ट: उज्जैन, इंदौर, भिंड, शिवपुरी, गुना और अन्य।
येलो अलर्ट: भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और अन्य।
रविवार को पूरे प्रदेश में राजगढ़ सबसे गर्म रहा। जहां तापमान 46.8 डिग्री तक पहुंच गया. राजगढ़ से जुड़े शाजापुर जिले में भी भीषण गर्मी रही। शाजापुर में 46.6 डिग्री, पृथ्वीपुर निवाड़ी में 46.5 डिग्री, सागर-गुना में 46.2 डिग्री, खजुराहो-सीहोर में 46 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, जबलपुर में 43.4 डिग्री और उज्जैन में 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन, शिवपुरी, नौगांव, खंडवा, दमोह और टीकमगढ़ में पारा 45 डिग्री से ऊपर रहा।