MP Weather News: विपरीत हवाओं के टकराव का असर, इंदौर, होशंगाबाद में बौछारें पड़ने की संभावना
MP Weather News: हवा का बदला रुख। राजधानी भोपाल के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी के आसार।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 02 Oct 2021 12:58:54 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Oct 2021 09:20:35 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गुजरात के रास्ते अरब सागर में पहुंचा गहरा अवदाब का क्षेत्र तीव्र चक्रवाती तूफान शाहीन बन गया है। बिहार और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवा का रुख पूर्वी होने के कारण अब नमी मिलने का सिलसिला कम हो गया है। जिसके चलते अब बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगी है। हालांकि वातावरण में अभी भी नमी मौजूद है। साथ ही मध्यप्रदेश के मध्य में विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्वी-पश्चिमी) का टकराव हो रहा है। इस वजह से शनिवार को भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं–कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 103, धार में 26.6, शाजापुर में 15, इंदौर में 5.2, रतलाम में चार और उज्जैन में 3.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
धीरे–धीरे बदलने लगेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हवा की दिशा अब उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी होने लगी है। बंगाल की खाड़ी में भी हवा का रुख पूर्वी होने लगा है। इससे वातावरण से नमी कम होने लगी है। मप्र में भी हवाओं का रुख उत्तरी होने लगा है। इससे अब धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। शुक्ला के मुताबिक वर्तमान में मध्यप्रदेश के मध्य में विपरीत दिशा की हवाओं का टकराव होने से शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।