नवदुनिया, आष्टा। विकासखंड के ग्राम निपानिया कला, कोठरी, अरनियाराम, मुगली सहित अनेक शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोए हर वोट है जरूरी, सबको मतदान करना है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है जैसे नारों के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। अनेक स्थानों पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई और मतदाता सेल्फी पाइंट भी लगाए गए है।
शुक्रवार को आष्टा विकासखंड में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनेक गतिविधियां आयोजित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत के निर्देश पर आष्टा में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाताओं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खास उत्साह देखा जा रहा है। सिर्फ गतिविधियों के माध्यम से युवाओं द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान के दिए जागरूक किया जा रहा है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने बताया कि एसडीएम राजावत के निर्देशानुसार मतदान के लिए आष्टा विकास खंड में अनेक प्रकार प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद, मतदाता जागरूकता की शपथ, स्लोगन, भाषण, मानव वोट श्रंखला अनेक गतिविधियां आयोजित किया जा रही है। इसके साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आष्टा के अनेक स्कूलों में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई व सैल्पी पाइंट भी लगाए गए, आष्टा विकास खंड के सभी हाई स्कूल हायर सेकंडरी स्कूल में गतिविधि संपन्न करवाई गई। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत द्वारा विकास खंड आष्टा स्वीप गतिविधियों के लिए सभी शाला प्रभारियों को प्रेरित किया जा रहा है।