MP Tourism Department Internship भोपाल। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड होटल और पर्यटन से संबंधित कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को इंटर्नशिप का सुनहरा मौका दे रहा है। पर्यटन विभाग की 'मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की इंटर्नशिप नीति' के तहत छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है। यह इंटर्नशिप यूनिट अथवा डिपार्टमेंट हेड की देखरेख में आयोजित की जाती है।
यह इंटर्नशिप दो अलग-अलग अवधि यानी ग्रीष्म और शीतकालीन होती है । ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग मई से जून माह के दौरान होगी। जबकि शीतकालीन ट्रेनिंग अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान होगी। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद पर्यटन विभाग की ओर से छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाता है।
कहां ट्रेनिंग होगी- पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के तहत वन, जल निकायों अथवा चयनित निजी होटलों में
स्टाइपेंड- 5 हजार रुपये प्रतिमाह
सीटें- 10 ग्रीष्मकालीन 10 शीतकालीन
कोर्स- IHM और SIHM से होटल मैनेजमेंट में बीएससी
कहां ट्रेनिंग होगी- पर्यटन बोर्ड के रेजीडेंसी, रिसॉर्ट्स या होटल अथवा चयनित निजी होटल और रिसॉर्ट्स में
स्टाइपेंड- 2 हजार 500 रुपये प्रतिमाह
सीटें- 25 ग्रीष्मकालीन 25 शीतकालीन
कोर्स- टूरिज्म में इनमें से कोई एक कोर्स
कहां ट्रेनिंग होगी- हेड आफिस
स्टाइपेंड- 2 हजार 500 रुपये प्रतिमाह
सीटें- 10 ग्रीष्मकालीन 10 शीतकालीन
कोर्स- फूड प्रोडक्शन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा अथवा पीजी डिप्लोमा
फूट क्राफ्ट इंस्टीट्यूट अथवा IGNOU से हाउसकिपिंग या होटल आपरेशन
कहां ट्रेनिंग होगी- पर्यटन बोर्ड के रेजीडेंसी, रिसॉर्ट्स या होटल अथवा चयनित निजी होटल और रिसॉर्ट्स में
स्टाइपेंड- 1 हजार 500 रुपये प्रतिमाह
सीटें- 25 ग्रीष्मकालीन 25 शीतकालीन
क्या है शर्तें?
इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया आफलाइन होगी, इसके लिए आवेदन पत्र निर्धारित दस्तावेजों के साथ इंटर्नशिप अवधि से एक माह पूर्व इस पते पर भेजना होगा।
डिप्टी डायरेक्टर (कौशल विकास)
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड
छठी मंजिल, लिली ट्रेड विंग, जहांगीराबाद
भोपाल (मप्र) 462008