भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए तीन माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। सीएम राइज स्कूलों में की जा रही शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितताएं सामने आ रही है। अब भी पदस्थापना के लिए परीक्षा पास शिक्षक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब अतिथियों को रखने की तैयारी की जा रही है। सीएम राइज स्कूल में पदस्थापना के लिए शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी, लेकिन उन्हें अभी तक अंकसूची नहीं मिली है। इससे शिक्षक आरटीआइ के तहत आवेदन कर अंकसूची व उत्तरपुस्तिकाओं की मांग करने लगे हैं। प्रदेश के 274 सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के तौर पर चिन्हित किया गया है। शिक्षकों की परीक्षा भी आयोजित की गई। परीक्षा के बाद किसी भी शिक्षक को अंकसूची उपलब्ध नहीं कराई गई। परीक्षा के बाद सिर्फ पदस्थापना के आदेश निकाले गए। किसी भी प्राचार्य द्वारा उसका सत्यापन नहीं किया कि वह शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण है या नहीं। शिक्षकों की शिकायत है कि परीक्षा की अंकसूची या उत्तरपुस्तिका दिखाने पर विभाग इंकार कर रहा है।
अब तक करीब 4500 शिक्षकों की पदस्थापना हुई
भोपाल सहित शहरी क्षेत्रों के सीएम राइज स्कूलों में तो पर्याप्त शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षक ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 30 हजार 382 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमें से 16,148 का चयन हुआ था। इसमें से पहले चरण में करीब साढ़े चार हजार शिक्षक ही ज्वाइन कर पाए हैं। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
पांच वर्ष के अनुभव को कर दिया दरकिनार
सीएम राइज स्कूलों में अब नवनियुक्ति शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, जबकि विभाग ने पहले इन स्कूलों में कम से कम 5 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को ही पदस्थ करने के नियम बनाए थे। अब नियमों को ताक पर रखते हुए सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किया जा रहा है। ये शिक्षक छह से आठ माह पहले ही नियुक्त हुए है, जबकि सीएम राइज स्कूलों में पहले से पढ़ा रहे वरिष्ठ शिक्षकों को अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है।
अंग्रेजी के सबसे कम शिक्षक उत्तीर्ण हुए
सीएम राइज स्कूलों के लिए सबसे कम अंग्रेजी विषय में शिक्षक चयनित हुए थे। हिंदी में 439, संस्कृत में 510, सोशल साइंस के 1369, गणित के 1727, विज्ञान के 1585 शामिल हैं। अब सीएम राइज स्कूलों में अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक रखने की व्यवस्था की जा रही है।
सीएम राइज स्कूल के लिए परीक्षा में शामिल हुए शिक्षक- 30 हजार 382
इतने पास हुए शिक्षक-16,148
अब तक पदस्थापना- करीब 4500 शिक्षक
सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के लिए आयोजित परीक्षा में जितने शिक्षक पास हुए हैं, उनकी ही पदस्थापना की गई है। कुछ विषय के शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। उन विषयों के अतिथि शिक्षक रखे जा रहे हैं।
- डीएस कुशवाहा, अपर संचालक, डीपीआइ