नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के लिए सोमवार को विधायक आरिफ मसूद ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं।
जल्द ही हज यात्रा प्रारंभ होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए भोपाल एवं आसपास के जिलों के यात्री भोपाल मंडल से चलने वाली ट्रेनों से भोपाल-मुंबई की यात्रा करते हैं। ट्रेनों में सीटें सीमित होने के चलते हज यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हो पाते, जिस कारण उनको भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
हज के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 30 मई से छह जून तक भोपाल से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का प्रबंध किया जाए, जिससे हज यात्रियों को सुविधा मिल सके।
अवैध रूप से स्टेशनों पर खाना बचाने वाले वेंडरों ने खिलाफ रेलवे ने कार्रवाई की। इस दौरान भोपाल मंडल के पांच मुख्य स्टेशनों और ट्रेनों की जांच की गई। इस दौरान 31 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। साथ की रेल सुरक्षा बल को कार्रवाई के लिए सौंप दिया। वहीं, रेल सुरक्षा बल द्वारा अवैध वेंडरों पर रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई।
भोपाल मंडल में वाणिज्य विभाग के निरीक्षकों और टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेल सुरक्षा बल के साथ मिलकर स्टेशन और ट्रेनों में अनधिकृत वेंडिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें वेंडरों के क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्रों की जांच की गई। यह अभियान भोपाल, इटारसी, बीना, गुना, हरदा स्टेशन पर चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की खानपान सामग्री उपलब्ध करवाने एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्टेशन एवं यात्री ट्रेनों में अनधिकृत वेंडिंग के विरुद्ध सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसर में सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखना है।