भोपाल, (राज्य ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने मुद्दे तय कर लिए हैं। महिला, युवा, किसान, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग को लेकर उसकी सोच और कार्यक्रम क्या हैं, इसे चुनाव अभियान के अंतर्गत घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
यह काम मतदान केंद्र स्तरीय टोलियां करेंगी, जो बूथ, सेक्टर और मंडल समितियों के सदस्यों से बनेंगी। इसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लाक इकाइयों के साथ अनुषांगिक संगठनों को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने वैधानिक व्यवस्था बनाने, युवाओं को केंद्र सरकार में रिक्त 30 लाखों पदों पर भर्ती, नारी न्याय योजना में गरीब परिवार की एक महिला को वर्षभर में एक लाख रुपये और 50 प्रतिशत सरकारी पदों पर आरक्षण देने की घोषणा की है।
पिछड़ा वर्ग के लिए जाति आधारित गणना कराने का वादा किया है। इन सभी विषयों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। इसके लिए मतदान केंद्र स्तर पर सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं की टोलियां बनेंगी। इनका दायित्व पार्टी द्वारा उठाए गए विषयों पर आमजन से संवाद करने का रहेगा, साथ ही विधानसभा चुनाव के समय मोदी सरकार द्वारा दी गई गारंटियों पर भी बात की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि आपके घर में बेरोजगारी, महंगाई नहीं है, परिवार का सदस्य नशा नहीं करता है, किसान कर्ज में नहीं है और किसान की आमदनी बढ़ गई है, तो नरेन्द्र मोदी सही प्रधानमंत्री है।
यदि देश की जनता इन्हीं मुद्दों से दो-चार हो रही है तो मोदी सही प्रधानमंत्री नहीं हैं और जनता को अपने अधिकार के लिए विचार करना पड़ेगा। इलेक्टोरल बांड की जारी सूची में भाजपा का काला धन उजागर हुआ- पटवारी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि स्विस बैंक की सूची लाऊंगा और काला धन उजागर करूंगा।
यह तो नहीं हुआ पर इलेक्टोरल बांड की सूची जरूर आ गई, जिसमें काला धन भाजपा के खातों में दिखा। 6700 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बांड से भाजपा ने अपने खातों में राशि डलवाई। उन्होंने पूछा कि 21 कंपनियां ऐसी क्यों निकलीं जिनमें ईडी, सीबीआई के छापे डाले और उन्होंने भाजपा को बांड खरीदी में चंदा दिया। बैंक ने जो सूची दी, उसमें 2019 के पहले के नाम क्यों छिपाए गए, यह स्पष्ट होना चाहिए।