एमपी ऑनलाइन कियोस्क से बिजली बिल भरने पर देने होंगे 5 रुपए अतिरिक्त
एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से बिजली बिल जमा करते हैं, तो अब आपको 5 रुपए कियोस्क शुल्क देना पड़ेगा।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 28 Jan 2016 11:41:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Jan 2016 06:42:26 AM (IST)
भोपाल। एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से बिजली बिल जमा करते हैं, तो अब आपको 5 रुपए कियोस्क शुल्क देना पड़ेगा। अब तक नि:शुल्क बिजली का बिल जमा कर रहे एमपी ऑनलाइन ने 1 फरवरी से 5 रुपए शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है। हालांकि अब भी कई कियोस्क संचालन इंटरनेट चार्ज के रूप में उपभोक्ताओं से 5 से 10 रुपए वसूल रहे थे। अब एमपी ऑनलाइन के स्पष्ट निर्देशों के बाद ग्राहकों को 5 रुपए से ज्यादा राशि नहीं देनी होगी। राजधानी में बिजली के करीब 3.50 लाख उपभोक्ता हैं।
इनमें से करीब एक लाख एमपी ऑनलाइन कियोस्क से बिल जमा करते हैं। एमपी ऑनलाइन ने यह फैसला मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्देश पर लिया गया है। कंपनी ने एमपी ऑनलाइन को अपने बिल में से कमीशन देने से इंकार कर दिया था। कम्पनी का कहना था कि एमपी ऑनलाइन ग्राहक से अतिरिक्त शुल्क वसूले। बिजली के बिल में से राशि काटकर उसे नहीं दी जा सकती। यह विवाद काफी समय से चल रहा था। एमपी ऑनलाइन द्वारा भोपाल व ग्वालियर सहित 16 जिलों में बिजली का बिल अपने कियोस्क से भरवाने की व्यवस्था की गई है।
बिल की राशि से नहीं पड़ेगा फर्क
एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक बिजली के हर बिल के साथ सिर्फ पांच रुपए ही ले सकेंगे, भले ही बिल की राशि कितनी ही हो। बिल राशि बढ़ने के साथ अतिरिक्त चार्ज नहीं बढ़ेगा। अगर कोई कियोस्क संचालक अतिरिक्त राशि वसूलता है, तो इसकी शिकायत एमपी ऑनलाइन के कस्टमर केयर पर की जा सकती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विवेक पोरवाल का कहना है कि हम बिजली के बिल में से कमीशन नहीं दे सकते थे, इसलिए एमपी ऑनलाइन से उपभोक्ताओं से ही अतिरिक्त शुल्क वसूलने को कहा गया है।