MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सीधी कांड के पीड़ित आदिवासी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुलाकात की। पीड़ित दशमत सुबह तकरीबन 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत को कुर्सी पर बैठाकर उनके पैर धोए। इसके उपरांत तिलक लगाया, आरती उतारी और शाल ओढ़ाकर दशमत का सम्मान किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर साकेत मालवीय ने आदिवासी दसमत रावत को पांच लाख की आर्थिक सहायता और आवास निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
सीधी केस में पीड़ित से मिले सीएम शिवराज, पैर धोकर किया सम्मान#MadhyaPradeshNews #Sidhi #SidhiCrime #Peeing #TribalYouth #ShivrajSinghChouhan #Urinating #PraveshShukla #BJP #Trending #Naidunia pic.twitter.com/7RXTVh8Aji
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 6, 2023
सीएम शिवराज ने दशमत के साथ हुई घटना पर दुख व्यक्त किया कहा कि इससे मन द्रवित है। मुख्यमंत्री ने दशमत से उस घटना के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने दशमत को भगवान गणेश की एक मूर्ति भी भेंट की। साथ मिलकर पौधारोपण किया।
दशमत से बोले शिवराज, आप मेरे सखा
सीएम शिवराज ने दशमत से उनके परिवार और रोजगार के बारे में पूछा और अनेक विषयों पर चर्चा की। सीएम ने दशमत से पूछा कि घर चलाने के क्या साधन है, शासन की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है! बेटी लाड़ली लक्ष्मी है? पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है? आवास योजना का लाभ मिला है या नहीं? सीएम ने दशमत से कहा कि बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही है! उन्होंने दशमत को सुदामा की संज्ञा दी कहा कि आप मेरे सखा हैं।
उधर, सीधी कांड को लेकर लगातार सियासत गरमा रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधी जिले में आदिवासी समाज के युवक के ऊपर लघुशंका करने के कृत्य को अमानवीय, घृणित और बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरी बातें और दावे हो रहे हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार ठोस कदम क्यों नहीं उठाती।
इसी मामले पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। वहीं सीधी जिले में आरोपित के घर का अवैध हिस्सा बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया।
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will meet the victim of Sidhi urination incident and his family tomorrow at CM House in Bhopal.
(File pic) pic.twitter.com/7BeFU85v2U
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
उन्होंने लिखा कि एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।इस बारे में सीएम ने ट्वीट भी किया है।
एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।
मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना। https://t.co/x1SUjRuUGb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 5, 2023
मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है।
प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं।
भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं।…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 5, 2023
भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।
यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023