MP News: लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग में चार सौ से ज्यादा बीएमओ व डीएचओ की पदस्थापना
MP News: अब सीएमएचओ और ऊपर के पदों के लिए डाक्टरों से मांगे जाएंगे विकल्प।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 03 Apr 2023 06:58:06 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Apr 2023 06:58:06 PM (IST)
MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग में पहली बार बनाए गए लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग से चार सौ से अधिक डाक्टरों की विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) और जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के पद पर नियुक्ति की गई है। इनमें तीन सौ से ज्यादा को विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और बाकी को डीएचओ बनाया गया है।
इस संवर्ग के माध्यम से पदस्थापना का एक बड़ा लाभ यह होगा कि प्रमुख पदों पर प्रभारी की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी से लेकर संचालनालय स्तर तक 75 प्रतिशत प्रशासकीय पद इसी संवर्ग से भरे जाने हैं। इस संवर्ग में अलग-अलग श्रेणी के कुल 666 पद पिछले वर्ष सृजित किए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), संयुक्त संचालक और अतिरिक्त संचालक स्तर के पदों के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। हालांकि, सीएमएचओ के ऊपर के पदों पर ज्यादातर चिकित्सक इस संवर्ग में जाने को तैयार नहीं हैं।
दरअसल, वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इस संवर्ग में जाने के बाद पदोन्नति की प्रक्रिया क्या होगी। उनकी वरीयता प्रभावित तो नहीं होगी। इसके अलावा जिन डाक्टरों की सेवानिवृति दो-तीन वर्ष की बची है वह भी इस सवंर्ग में नहीं जाना चाहते। ऐसे में उच्च पदों को भरने में मुश्किल आएगी।
मप्र मेडिकल आफीसर्स एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि प्रबंधकीय और प्रशासकीय कार्यों के लिए अलग संवर्ग बनाया जाना चाहिए और चिकित्सकीय संवर्ग अलग होना चाहिए। इस कारण लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग बनाया गया है।