MP News: अब होंगे पंचायत और नगरीय निकायों के उपचुनाव, पांच जनवरी को मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम। 15 दिसंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया। 26 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 08 Dec 2023 09:19:09 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Dec 2023 09:19:09 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र HighLights
- नौ हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए उप निर्वाचन होगा।
- विभिन्न नगरीय निकायों में 21 पार्षद पद के लिए भी चुनाव होगा।
- पंचायतों में सुबह 07 से दोपहर 03 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान।
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब पंचायत और नगरीय निकायों के उपचुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया। मतदान पांच जनवरी को होगा। इसमें नौ हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए उप निर्वाचन होगा। इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 21 पार्षद पद के लिए भी चुनाव होगा।
यह है चुनाव कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा होने प्रारंभ हो जाएंगे। 22 दिसंबर तक नामांकन लिए जाएंगे। इनकी जांच 23 दिसबंर को होगी और अभ्यर्थी 26 दिसबंर तक नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। पंचायतों में मतदान पांच जनवरी को सुबह सात से दोपहर तीन बजे और नगरीय निकायों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।
नौ जनवरी को होगी मतगणना
नगरीय निकायों की मतगणना नौ जनवरी को सुबह नौ बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही होगी। सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होने वाली मतगणना नौ जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा भी नौ जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।