MP News: IAS नियाज खान का फिर जागा हिंदू प्रेम, इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बहाने कही यह बात
नियाज खान ने कहा कि आज निर्दोष फिलिस्तीनियों की रोज हत्या हो रही, पर धनी अरब मुल्क अपने सुख में मस्त। मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, हजारों-लाखों बहादुर हिंदू हैं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 03:49:50 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 03:49:50 PM (IST)
HighLights
- आइएएस नियाज खान ने भारत के मुस्लिमों को हिंदुओं से दोस्ती करने की सलाह दी।
- इससे पहले मुस्लिमों को गोरक्षक बनने, मतातंरण न कराने की सलाह भी दे चुके हैं।
- 'ब्राह्मण द ग्रेट' जैसा उपन्यास लिख चुके हैं नियाज खान।
भोपाल। अपनी लेखनी और बेबाकी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहने वाले मप्र कैडर के IAS नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 'ब्राह्मण द ग्रेट' समेत नौ उपन्यास लिख चुके नियाज खान का हिंदू प्रेम एक बार फिर जाग उठा है। उन्होंने हमास जैसे चरमपंथी संगठन को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग को लेकर जहां अरब मुल्कों पर तंज कसा, वहीं हिंदुओं को अपना आदर्श बताया। उन्होंने भारत के मुस्लिमों को हिंदुओं से दोस्ती की सलाह दी और कहा कि हिंदुओं से ज्यादा दयालु और कोई नहीं है।
अरब के मुस्लिम नहीं, बहादुर हिंदू आदर्श
नियाज ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। आज निर्दोष फिलिस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं। दो अरब मुस्लिम और 57 देश कहां हैं? मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं हजारों लाखों बहादुर हिंदू हैं।
हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं
उन्होंने अपनी अगली पोस्ट में लिखा कि भारत के मुस्लिम इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से एक चीज सीख सकते हैं। दो अरब मुस्लिम और 57 देश निर्दोष फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए, तो अरब वाले हमे क्या बचाएंगे। हमारे सबसे बड़े दोस्त हिंदू भाई ही हैं, हमें अरब और पाकिस्तान से क्या लेना। हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं।
गौरतलब है कि इससे पहले नियाज खान देश के मुस्लिमों को गोरक्षक बनने, इस्लाम में मतातंरण न कराने, शाकाहार अपनाने और ब्राह्मणों से अच्छे रिश्ते बनाने की सलाह भी दे चुके हैं।