MP News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक विद्यार्थियों को नौकरी के लिए अब प्रशिक्षण दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की आवश्यकता के अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेगा। विभाग ने एलीवेट के माध्यम से विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करेगा। इस दौरान सेल्सफोर्स प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा। इसके माध्यम से लगभग 65 हजार विद्यार्थियों का डाटा सेल्सफोर्स के प्लेटफार्म पर अपलोड किया जा रहा है। इससे 142 इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों और 132 पालीटेक्निक संस्थानों के करीब एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा विभाग नौकरी के लिए आने वाली कंपनियों की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित करेगा। इसी कड़ी में अभी कुछ दिन पहले तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एलीवेट-2022 कार्यक्रम को वेबीनार में लांच किया। करीब 65 हजार विद्यार्थियों का डाटा सेल्सफोर्स के प्लेटफार्म पर अपलोड किया जा रहा है। विभाग द्वारा सभी इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कालेज को ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करने को कहा गया है। प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों के परफार्मेंस का रिव्यू कर कैलेंडर तैयार करें। प्लेसमेंट सेल के लिए टाइम-टेबल में एक घंटा अतिरिक्त स्लाट और स्टूडेंट प्लेसमेंट कंपनी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थी प्रथम वर्ष से होंगे तैयार
प्रदेश के इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कालेज के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और स्किलिंग को मजबूत करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग कराई जाएगी। प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों में कम्युनिकेशन स्किल डेव्हलप की जाएगी। दूसरे वर्ष में क्वांटिटिव एप्टीट्यूड और तीसरे वर्ष में लाजिक रीजनिंग और डिजिटल फ्ल्यूऐंसी की ट्रेनिंग दी जाएगी। फाइनल इयर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्यूरिटी, डेटा एनालिसिस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों की ट्रेनिंग कराई जाएगी।