राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण की 12 सीटों में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में 20 प्रतिशत कम हुए हैं। नौ सीटों पर एक से 10 तक प्रत्याशी घटे हैं, जबकि होशंगाबाद और छिंदवाड़ा में एक-एक और मंडला में चार प्रत्याशी बढ़े हैं। पहले चरण की छह सीटों पर 88 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सात महिलाएं हैं। दूसरे चरण की छह सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें चार महिलाएं और एक थर्ड जेंडर है। चुनाव लड़ने पर कुल वैध मत में छठवें हिस्से से कम मत मिलने पर जमानत राशि जब्त हो जाती है।
दोनों चरणों की 12 सीटों में वर्ष 2019 की तुलना में कम हुए प्रत्याशी 20 प्रतिशत
दोनों चरण में कुल प्रत्याशियों में महिलाएं 6.54 प्रतिशत
सर्वाधिक प्रत्याशी सत 19, जबलपुर 19
सबसे कम प्रत्याशी टीकमगढ़ 7
पहले चरण में 19 अप्रैल को यहां होगा मतदान सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को यहां होगा मतदान रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और होशंगाबाद।
सीट 2019 2024 घटे
बालाघाट 23 13 10
सीधी 26 17 9
रीवा 23 14 9
टीकमगढ़ 14 7 7
शहडोल 13 10 3
खजुराहो 17 14 3
जबलपुर 22 19 3
सतना 21 19 2
दमोह 15 14 1
सीट 2019 2024 बढ़े
मंडला 10 14 4
छिंदवाड़ा 14 15 1
होशंगाबाद 11 12 1
कहां से कितनी महिलाएं मैदान में
सीट महिला प्रत्याशी
शहडोल 3
बालाघाट 2
सीधी 1
मंडला 1
खजुराहो 1
सतना 1
रीवा 1
होशंगाबाद 1
जबलपुर 0
छिंदवाड़ा 0
टीकमगढ़ 0
कुल महिला प्रत्याशी 11
-----
कहां कितने निर्दलीय मैदान में
सीट प्रत्याशी
सतना 9
दमोह 8
होशंगाबाद 7
जबलपुर 7
छिंदवाड़ा 7
सीधी 7
मंडला 7
रीवा 6
बालाघाट 5
खजुराहो 4
टीकमगढ़ 2
शहडोल- 2
-------
कुल निर्दलीय प्रत्याशी
2024- 71
2019- 80