नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। आस्ट्रेलिया में रहने वाली नाबालिग युवती को दुष्कर्म की धमकी देने वाले रीवा के अंकुश शुक्ला के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करने के लिए सीबीआइ को अनुमति दी है। आरोपी ने पीड़िता से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी। उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिलने के बाद आरोपी उसको लगातार धमका रहा था।
दरअसल, रीवा निवासी अंकुर शुक्ला ने आस्ट्रेलिया में रहने वाली नाबालिग युवती को साल 2021 में इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो, वीडियो भेजकर दुष्कर्म करने की धमकी दी थी। अंकुर शुक्ला के खिलाफ उस लड़की ने एफआइआर दर्ज करवाई थी।
इंटरपोल के दखल के बाद मामले में अंकुश के खिलाफ 17 मई 2024 को सीबीआइ की इंटरनेशनल ऑपरेशन डिविजन दिल्ली ने एफआइआर दर्ज की थी। कोर्ट में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में दिक्कत न आए, इसलिए अब मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर सीबीआइ को मामले में कार्रवाई में सहमति दी है।
अंकुर शुक्ला ने आस्ट्रेलिया की एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। उसके बाद युवक ने नाबालिग युवती से ऑनलाइन चैटिंग के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो प्राप्त कर लिए थे। इसी के आधार पर युवक बाद में उसे ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
आरोपी की धमकी से परेशान होकर युवती ने युवक को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। उसके बाद भी युवक नहीं माना और वाट्सएप पर लड़की को धमकाने लगा। इंटरपोल के दखल के बाद मामले में सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।