MP Patwari Exam: कांग्रेस ने पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच CBI से कराने की मांग, विक्रांत भूरिया ने कहा- रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार
MP Patwari CBI investigation युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 07:13:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 07:37:02 PM (IST)
युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने की सीबीआई जांच की मांग HighLights
- पटवारी भर्ती परीक्षा जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने की मांग
- सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने की तैयारी का विरोध
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। रोजगार दो या गिरफ्तार करो आंदोलन में तीन दिन जेल में रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है, साथ ही आरोप लगाया है कि परीक्षा में भ्रष्टाचार किया गया, इसलिए इसकी जांच न्यायिक आयोग द्वारा किया जाना पर्याप्त नहीं है, इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए।
भूरिया ने सवाल उठाया कि जब जांच रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो चुकी है और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया के आदेश दे दिए गए हैं तो फिर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने में सरकार को दिक्कत क्या है। डा.भूरिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि हमारा आंदोलन इस मायने में सफल रहा कि सरकार ने नियुक्ति की प्रक्रिया के आदेश जांच रिपोर्ट आने के तत्काल बाद दें दिए, इसका स्वागत है।
भूरिया ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा पर लगे गड़बड़ी के आरोप धुल नहीं जाते हैं। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा युवा, जिसको यह जानकारी तक नहीं कि प्रदेश में कितने जिले हैं, वह परीक्षा का टापर कैसे हो सकता है? सरकार न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जाए ताकि वस्तुस्थिति सबके सामने आ जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की तैयारी सरकार की युवा विरोधी मानसिकता बताती है। इसका सीधा असर लाखों युवाओं पर पड़ेगा, जो भर्ती की आस में हैं।