MP Budget 2023: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। क्रेडाई भोपाल (कंफेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया) के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि रियल एस्टेट को प्रोत्सहित करने की जरूरत है। नियमों को सरल किया जाए। सतीश कुमार राव ने कहा कि कांट्रैक्टर को भुगतान का आधार परफार्मेंस होना चाहिए। कंसलटेंट की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पूरे शहर की प्लानिंग एक साथ हो। दरअसल, शहरों के सुनियोजित विकास और बजट के लिए नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुझाव के लिए बैठक बुलाई थी। इसमें कई क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगरों का सुनियोजित विकास करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी बजट के संबंध में चर्चा के लिए विषय-विशेषज्ञों को बुलाया गया है। बैठक संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय में बुलाई गई थी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकासपरक नीति का ही नतीजा है कि आज मध्यप्रदेश स्वच्छता में और पीएम स्वनिधि योजना में देश में नंबर एक है। अन्य योजनाओं में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन की कार्यशाला विभाग की नीतियों के संबंध में चर्चा के लिए भी बुलाई जाएगी।
भोपाल की महापौर मालती राय ने कहा कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि समय पर मिलनी चाहिए। विभिन्न विभागों में लंबित कर प्रभार की राशि भी समय पर मिले। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने कहा कि बजट में किन कार्यों को प्राथमिकता देना है, यह भी निर्धारित होना चाहिए।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में 19 हजार 867 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। गत वित्तीय वर्ष में 14 हजार 884 करोड़ रुपये का बजट प्रविधान था।
नगरीय निकाय जौरा के अध्यक्ष ने कहा कि अधो-संरचना विकास के लिए राशि ज्यादा मिले। नगरीय निकाय बंडा के अध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका और नगर परिषदों में भी स्मार्ट सिटी बननी चाहिए। नगरीय निकाय पाटन के अध्यक्ष ने कहा कि वे शहर को कचरा रहित बना चुके हैं, अब धूल रहित बनाएंगे। नगरों की नाले-नालियाँ ऊपर से बंद होनी चाहिए। आयुक्त गृह निर्माण मंडल चन्दमौली शुक्ला ने कहा कि एफएआर बढ़ाना जरूरी है। इस दौरान आयुक्त टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मुकेश गुप्ता, अन्य अधिकारी एवं विषय-विशेषज्ञ उपस्थित थे।