MP Board 10th-12th Results 2022: 20 जून से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं, जानिए कैसे करें आवेदन
मप्र बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 99,710 विद्यार्थियों और 12वीं में 96,751 को पूरक पात्रता प्राप्त हुई है। 04 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 30 Apr 2022 01:26:07 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Apr 2022 01:26:07 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में पूरक प्राप्त विद्यार्थी डेढ़ माह बाद जून से अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। दसवीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। वहीं कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। दसवीं की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। इनकी पूरक परीक्षा 20 जून को ली जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल हायर सेकंडरी परीक्षा में केवल एक विषय में, जबकि हाईस्कूल यानी दसवीं की परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। 12वीं कक्षा के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 से 30 जून के मध्य और 10वीं की पूरक परीक्षाएं 21 से 30 जून के मध्य संपन्न होंगी। ये परीक्षाएं सुबह 09 से 12 बजे के मध्य माशिमं द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
यह है आवेदन प्रक्रिया
10वीं व 12वीं कक्षा के पूरक पात्रता प्राप्त विद्यार्थी पूरक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एमपी आनलाइन के कियोस्क के माध्यम से जमा कर सकते हैं1 आवेदन फार्म 04 मई से लेकर पूरक परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से एक दिन पहले तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से पंद्रह दिन पहले यानी 05 जून से मंडल की वेबसाइट से आनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे
फेल विद्यार्थी रूक जाना नहीं परीक्षा में होंगे शामिल
दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थी रूक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड से "रूक जाना नहीं" योजना के अंतर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर उपलब्ध है। मंडल की हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक और मनोवैज्ञानी काउंसिलिंग सेवा प्राप्त कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 और 2570248, 2570258 पर संपर्क कर सकते है।