MP Board 10th-12th Exams 2024: प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाएं रोकने शिक्षा विभाग की नई पहल, परीक्षार्थियों को जागरूक करने जारी किया वीडियो
माशिमं की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से आयोजित होगी। वीडियो में दर्शाया गया है कि एक विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया पर प्राप्त संदेश के झांसे में आकर 2000 रुपये में प्रश्नपत्र खरीदता है, जो फर्जी निकलता है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 02:17:40 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 02:17:40 PM (IST)
HighLights
- पिछले साल हुए प्रश्नपत्र लीक कांड से सबक लेते हुए माशिमं ने इस बार कई स्तरों पर सख्ती की है।
- स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी विद्यार्थियों अपील की है कि भ्रामक संदेशों के झांसे में न आएं।
- इस साल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 17.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रश्नपत्रों को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए कई प्रयास किए हैं। पिछले साल हुए प्रश्नपत्र लीक कांड से सबक लेते हुए माशिमं ने इस बार कई स्तरों पर सख्ती की है। इसके लिए विभाग ने विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो भी तैयार किया है। इस वीडियो के माध्यम से 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र बेचने वालों के जाल में न फंसने की सलाह दी जा रही है। वीडियो में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा है कि पेपर कोई आउट नहीं कर सकता है। भ्रामक जानकारी से दूर रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील करते हुए कहा है कि यह आपको जरूर सफलता दिलाएगी। गौरतलब है कि इस साल दोनों कक्षाओं के 17.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
— School Education Department, MP (@schooledump) January 31, 2024
वीडियो में यह दर्शाया गया
विभाग की तरफ से इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। दो मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में दर्शाया गया है कि एक विद्यार्थी फर्जी प्रश्नपत्र के चक्कर में पड़ जाता है। वह परीक्षा से एक दिन पहले नोट्स खरीदने के नाम पर अपने पिता से दो हजार रुपये लेता है। इस राशि से वह पेपर खरीद लेता है। अगले दिन परीक्षा के दौरान पता चलता है कि वह फर्जी है। पिता को जानकारी मिलने पर वह उसकी शिकायत सायबर सेल में करते है। पुलिस की मदद से आरोपित को पकड़ लिया जाता है।
गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण प्रारंभ
माशिमं परीक्षा के प्रश्न-पत्र प्रदेश के जिलों में समन्वयक संस्था पहुंचा दिए गए हैं। प्रश्न-पत्रों का समन्वयक संस्था से परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में पुलिस के साए में गुरुवार को वितरण किया गया। राजधानी भोपाल की समन्वयक संस्था माडल स्कूल टीटी नगर से दो दिन में 103 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र पर गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। पहले दिन गुरुवार को सात रूट व दूसरे दिन शुक्रवार को 10 रूटों से प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में भेजे जा रहे हैं। माडल स्कूल में गुरुवार को केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों की गोपनीय सामग्री लेने के लिए भीड़ लगी थी।