नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना शनिवार को जारी की गई है। इसके साथ ही विधायक पद के प्रत्याशियों से नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो कि 30 अक्टूबर सोमवार तक प्राप्त किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी और दो अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन के पहले दिन सातों विधानसभा क्षेत्र के कार्यालयों में रिटर्निंग अधिकारी सहित पूरा अमला सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मौजूद रहा लेकिन राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नहीं पहुंचे। वहीं नामांकन कार्यालयाें के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
विधानसभा चुनाव में नामांकन करने का खाता मध्य विधानसभा क्षेत्र से खुला है। जिसके नामांकन शहर वृत्त में रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा लिए जा रहे हैं। मध्य विधानसभा से देवेंद्र प्रकाश मिश्रा ने पहला नामांकन करते हुए चुनाव चिह्न चप्पल दिए जाने की मांग की हैं। वह वर्ष 2018 में भी इसी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव से लड़े थे उनको सिर्फ 107 वोट ही मिल पाए थे। बता दें कि इस विधानसभा से वर्ष 2018 में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से कांग्रेस के प्रत्याशी ने 76 हजार 647 वोट से जीत हासिल की थी और भाजपा के प्रत्याशी को 61 हजार 890 वोट मिले थे।
21 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान अब सिर्फ विधायक प्रत्याशियों के पास पांच दिन ही नामांकन जमा करने के लिए बचे हुए हैं। दरअसल 22 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दशहरा और चौथे शनिवार 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर रविवार को नामांकन प्रक्रिया नहीं की जाएगी। अब बाकि बचे 23, 25, 26, 27 और 30 अक्टूबर को ही प्रत्याशी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन जमा कर सकेंगे। एससी आरक्षित सीट के प्रत्याशी को नामांकन के लिए पांच हजार और अन्य सभी को दस हजार रुपये की राशि चालान के माध्यम से जमा करनी होगी।
23 अक्टूबर सोमवार - 25 अक्टूबर, बुधवार - 26 अक्टूबर, गुरुवार - 27 अक्टूबर, शुक्रवार -30 अक्टूबर, सोमवार