मैनिट भोपाल के प्रोफेसर और कंसलटेंट डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आरोपितों ने शिवपुरी के मेडिकल वेस्ट प्लांट निर्माण के रसायन रिपोर्ट के नाम पर सात लाख रुपये मांगे थे।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 16 Jan 2023 01:25:12 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jan 2023 03:31:39 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लोकायुक्त ने मैनिट के प्रोफेसर आलोक मित्तल और कंसलटेंट गोपी कृष्ण मिश्र को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते मैनिट परिसर से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने शिवपुरी के मेडिकल वेस्ट प्लांट निर्माण के रसायन रिपोर्ट के नाम पर सात लाख रुपये मांगे थे। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के मुताबिक बावड़िया कलां निवासी आवेदिका प्रमिला रिछारिया ने 12 जनवरी को शिकायत की थी, कि उसकी फार्म द्वारा शिवपुरी में मेडिकल वेस्ट का प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए स्टेट एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी में रसायन विषय के विशेषज्ञ डाक्टर आलोक मित्तल द्वारा कंसलटेंट गोपी कृष्ण मिश्र के माध्यम से सात लाख रुपये की मांग की जा रही है। जिसकी पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये मांगे गए हैं। इस पर लोकायुक्त की टीम ने केमिकल लगे नोट देकर आवेदिका को रविवार को भेजा था। जहां दोनों आरोपितों को डेढ़ लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।