Mahakal Lok Lokarpan: श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का साक्षी बना भोपाल शहर, लगे जयकारे
शहर के मंदिरों में हुई विशेष तैयारियां। फूलों व रोशनी से मंदिर सजाए। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए मंदिरों में एलईडी स्क्रीन भी लगीं। कर्फ्यू वाली माता मंदिर में शंखनाद के साथ 1100 दीपों का प्रज्ज्वलित किए गए। लोगों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 11 Oct 2022 08:44:42 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Oct 2022 09:59:31 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मंगलवार शाम को राजधानी भोपाल भी उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर की साक्षी बनी। शहर के विभिन्न स्थानों पर विशाल एलइडी स्क्रीन पर सैकड़ों लोगों ने महाकाल लोक को भाव विभोर होकर निहारा। इस अवसर पर जगह–जगह दीप प्रज्ज्वलित किए गए। बाबा महाकाल के जयकारे लगाए गए। आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए एक दिन पहले कार्यकर्ताअ ों ने लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया था। शहर में घर–घर में दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी देखा गया। सभी बडे मंदिरों को भव्य सजाया गया और दीप प्रज्जवलित किए गए।
सभी मंडलों में सार्वजनिक लाइव प्रसारण
सुमित पचौरी शाहपुरा मंडल के शिव मंदिर मनीषा मार्केट में, वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता टी.टी. नगर, न्यू मार्केट के हनुमान मंदिर में, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सुभाष मंडल के नेपाली मंदिर वार्ड-70 में उपस्थित रहे। विधायक रामेश्वर शर्मा टीटी नगर के बिड़ला मंदिर, महापौर मालती राय रानी कमलापति मंडल शीतला माता मंदिर के वार्ड 13 में उपस्थित थीं। विधायक कृष्णा गौर आनंद नगर मंडल के श्रीराम मंदिर वार्ड 62, जिला प्रभारी महेन्द्र यादव भानपुर मंडल के श्रीराम मंदिर वार्ड 72, नगर निगम अध्यक्ष एवं महामंत्री किशन सूर्यवंशी राजाभोज मंडल के गुफामंदिर लालघाटी में थे। वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा गुट्टू भैया टैगोर मंडल के प्रेमपुरा घाट हनुमान मंदिर, रामदयाल प्रजापति कर्फ्यू वाली माता भवानी चौक, वरिष्ठ नेता ध्रुवनारायण सिंह चौक मंडल के काली मंदिर, कालीघाट के पास लाइव स्क्रीन पर महाकाल लोक का प्रसारण देखा।
2100 दीप जलाए
इस अवसर पर गुरुनानक मण्डल द्वारा शाहजहांनाबाद स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रंगोली से भव्य महाकाल मंदिर की प्रतिकृति बनार्इ गर्इ। 2100 दीप जलाए गए एवं आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा चेतन भार्गव, गंगाराम घोसरे, महेश मकवाना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
पंचाक्षरी मंत्र का जाप किया
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर इंद्रपुरी स्थित शिव मंदिर में शाम को पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप किया गया। इस अवसर पर योगेश श्रीवास्तव, अमरीश पटेल, प्रदीप सोनी, गजेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।
1100 दीप प्रज्ज्वलित किए
मां भवानी मंदिर समिति सोमवारा द्वारा 100 दीप जलाए गए एवं हवन किया गया। मंदिर में विशेष विद्युत साज सज्जा की गई। साथ ही आतिशबाजी का प्रदर्शन किया भी किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी, महामंत्री जगदीश जोशी, उपाध्यक्ष सुभाष रायजादा, प्रमोद नेमा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।