Madhya Pradesh Politics: भोपाल। नवदुनिया स्टेट ब्यूरो। प्रदेश के सियासी गलियारों में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की जगह नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नया नाम सामने आने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर बहस चली। भाजपा नेता ने ट्वीट कर बताया कि कमल नाथ ने अपने टि्वटर प्रोफाइल से नेता प्रतिपक्ष का नाम हटा लिया है। बाद में कांग्रेस की ओर से इसे भाजपा का झूठ बताते हुए बदलाव से इन्कार किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath ने विधानसभा सत्र के ठीक पहले ट्विटर प्रोफाइल से "नेता प्रतिपक्ष" पद को हटा लिया है!
क्या नया नेता प्रतिपक्ष आने वाला है ?@INCIndia
🤔🙏@pressclubchief1 @pravindubey121 @vdsharmabjp @ManojSharmaBpl @ChouhanShivraj @drnarottammisra
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) August 6, 2021
नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष हितेश वाजपेयी ने ट्वीट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने विधानसभा सत्र से पहले अपने टि्वटर प्रोफाइल से नेता प्रतिपक्ष पद हटा लिया है। क्या नया नेता प्रतिपक्ष आने वाला है। इस पर इंटरनेट मीडिया पर पक्ष और विपक्ष की ओर से कमेंट आते रहे।
फुर्सती के साथ-साथ आप दिन भर झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित भी करते रहते हो…
अब तो आप सच भी कहोगे तो लोग उसे झूठ ही मानेंगे..?
कमलनाथ जी की ट्विटर प्रोफ़ाईल पर पिछले 16 माह में कोई बदलाव नही किया गया है।
चुनौती , आपके पास आपके इस झूठ का कोई प्रमाण हो तो सार्वजनिक कीजिये.. https://t.co/8xEl3EDmPD
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 6, 2021
बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने ट्वीट किया कि यह भाजपा की ओर से फैलाया गया झूठ है। कमल नाथ जी की टि्वटर प्रोफाइल पर 16 माह से बदलाव नहीं किया गया है। यह लोगों को भ्रमित करने के लिए किया गया काम है।
अरुण यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ से दिल्ली में फिर की मुलाकात
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में फिर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान खंडवा संसदीय क्षेत्र के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।
यादव दो दिन से दिल्ली में हैं और लगातार वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार को उनकी कमल नाथ के साथ करीब आधा घंटे मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान खंडवा संसदीय क्षेत्र से पार्टी के टिकट के लिए पत्नी के पक्ष में दावेदारी करने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को तवज्जो दिए जाने पर यादव ने अपनी बात भी रखी। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से भी स्थिति स्पष्ट की गई। मुलाकात के दौरान खंडवा संसदीय क्षेत्र के अलावा पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई।