Madhya Pradesh News: मप्र के तीन जीआरपी थानों को बनाया जा रहा आदर्श, फीडबैक भी लिया जाएगा
Madhya Pradesh News: डिटेक्टिव और अभियोजन इकाइयां बनेंगी, जिससे अपराध साबित करना आसान होगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 13 Feb 2023 05:20:52 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Feb 2023 05:20:52 PM (IST)
Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में भोपाल, उज्जैन और जबलपुर के जीआरपी थानों को आदर्श बनाया जा रहा है। यहां पर भवन बेहतर करने के साथ ही पर्याप्त बल, कम से कम समय में शिकायत दर्ज करने के साथ फरियादियों से फीडबैक लिया जाएगा।
थानों में डिटेक्टिव और अभियोजन की इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी। डिटेक्टिव इकाई का काम अपराधियों और अपराध की प्रवृति को पहचानना होगा। वहीं, अभियोजन इकाई के माध्यम से प्रकरण को मजबूत बनाया जाएगा, जिससे आरोपित पर दोष सिद्ध हो सके।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि तीनों थानों को आदर्श बनाने की शुरुआत हो चुकी है। इसमें लगभग एक वर्ष लगेगा। यहां पर शिकायत लेकर आने वालों के लिए अच्छी बैठक व्यवस्था, स्वीकृत बल के अनुसार पुलिस बल की पदस्थापना, हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। थानों में पदस्थ बल को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जनता को परेशानी न हो, इसलिए उनकी फरियाद तत्काल सुनी जाएगी। एफआइआर भी तुरंत कायम की जाएगी। चोरी के मामलों में सामान की ज्यादा से ज्यादा वसूली भी आदर्श थानों को करनी होगी। फरियादी से उसकी शिकायत पर कार्रवाई के संबंध में प्रतिक्रिया (फीडबैक) भी ली जाएगी। इसके लिए प्रारूप बनाया गया है।
डिटेक्टिव और अभियोजन इकाई बनाने का उद्देष्य यह है कि डायरी और विवेचना अच्छी रही जिससे ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। डिटेक्टिव शाखा अपराधियों को पहचानने का काम करेगी। इसके लिए साइबर पुलिस की भी मदद ली जाएगी। इन तीनों के बाद प्रदेश के अन्य थानों को भी आदर्श बनाया जाएगा।